IND vs ENG: तीसरे T20I मुकाबले में ये सलामी जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज
Published - 15 Mar 2021, 01:46 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20I सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 मार्च को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। लेकिन अब सभी क्रिकेट फैंस ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि भारत के लिए तीसरे मुकाबले में ओपनिंग कौन करेगा? तो आइए आपको बताते हैं कि अगले मैच में भारत की सलामी जोड़ी कौन सी हो सकती है।
रोहित और ईशान कर सकते हैं ओपनिंग
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली ने ये बताय था कि हिटमैन रोहित शर्मा को शुरुआती दो मैचों से आराम दिया गया है। लेकिन अब वह प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। साथ ही कोहली ये साफ कर चुके थे कि
तो वहीं दूसरी तरफ पिछले दोनों ही मैचों में फ्लॉप रहे केएल राहुल के बजाए कप्तान कोहली, ईशान किशन को ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ मैदान पर भेज सकते हैं, क्योंकि ईशान ने अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों पर 5 चौके व 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे।
केएल और धवन को बेंच पर पड़ेगा बैठना
कप्तान विराट कोहली ने T20I सीरीज के शुरु होने से पहले ये साफ किया था कि अब ओपनिंग जोड़ी के लिए उनकी पहली पसंद केएल राहुल और रोहित शर्मा की होगी। लेकिन जब रोहित को आराम दिया गया, तो केएल और धवन ने पारी का आगाज किया।
लेकिन ये जोड़ी पहले मुकाबले में फ्लॉप साबित हुई। तभी दूसरे मैच में केएल और ईशान ने ओपनिंग की और एक बार फिर केएल रन बनाने में नाकामयाब रहे और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसलिए अब ये कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल और शिखर धवन अगले मुकाबलों में बेंच पर ही नजर आ सकते हैं।
16 मार्च को खेला जाएगा तीसरा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला 16 मार्च को अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीमें अपना-अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके सीरीज पर बढ़त हासिल करना चाहेंगी। ये मैच 7 बजे से स्टार नेटरवर्क और हॉटस्टार पर लाइव दिखाया जाएगा।