भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार के साथ टीम इंडिया (Team India) ने शुरूआत की है. पहले मैच में मेहमान टीम के आगे भारतीय टीम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. ऐसे में ओपनिंग जोड़ी को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया था, और इसके चलते विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ क्रिकेट फैंस ने जमकर नाराजगी भी जाहिर. दूसरा मुकाबला 14 मार्च को खेला जाना है, ऐसे में ओपनिंग जोड़ी क्या होगी, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
पहले टी-20 में बुरी तरह फेल रही टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी
दरअसल पहले टी-20 मुकाबले में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को, इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करने का मौका दिया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के दोनों ओपनर (शिखर धवन-केएल राहुल) बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इसके बाद विराट कोहली शून्य पर ही आउट हो गए.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 67 रन की शानदार पारी खेली, तो वहीं पंत (Pant) के बल्ले से 21 रन निकले. इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी अपना योगदान नहीं दे सका. 20 ओवर में भारत सिर्फ 124 रन ही बना सका, जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड (England) की टीम इस मुकाबले को महज 15 ओवर में ही 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया इन दो खिलाड़ियों से करा सकती है ओपनिंग
टीम इंडिया की ओपनिंग पारी को लेकर लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिला, लेकिन अब दूसरे मुकाबले को लेकर भी यह स्पष्ट हो गया है कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जाने वाले दूसरे मैच में कौन टीम की पारी की शुरूआत करने के लिए उतरेगा.
कप्तान विराट कोहली की तरफ से आए बयान के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लगातार दो मैच में आराम दिया जाएगा. उन्होंने पहले मुकाबले के खत्म होने के बाद अपने स्टेटमेंट में यह बात कही थी कि, हिट मैन अभी दो मैच में आराम करेंगे.
केएल राहुल और धवन टीम इंडिया के लिए दूसरे मैच में कर सकते हैं ओपनिंग
ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि, पहले मैच में मिली हार के बाद भी, दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से ओपनिंग करने दोबारा से केएल राहुल (KL Rahul) के साथ दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ही उतरेंगे. हालांकि इस तरह का कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन कोहली बात से इस तरह का अंदाजा लगाया जा रहा है.
हालांकि पहले मुकाबले में दोनों बुरी तरह से अंग्रेजों के आगे फेल रहे हैं. धवन जहां 4 रन बनाकर वुड का शिकार होकर पवेलियन लौटे, तो वहीं केएल राहुल जोफ्रा आर्चर (Jofra archer) की गेंद पर 1 रन बनाकर सस्ते में निपट गए थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे मैच में दोनों किस तरह से प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं.