WTC फाइनल में लगातार तीसरी बार होगी भारत की एंट्री, जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, इन 2 दुश्मनों से है भिड़ंत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WTC फाइनल में लगातार तीसरी बार होगी भारत की एंट्री, जीतने होंगे सिर्फ इतने मैच, इन 2 दुश्मनों से है भिड़ंत

WTC: टेस्ट क्रिकेट को टी 20 और वनडे के प्रभाव से बचाने और रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने 2019 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. चैंपियनशिप के तहत 2 साल के अंदर सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच शेड्यूल बनता है और जो दो टीमें टॉप 2 में शामिल होती हैं उनके बीच फाइनल कराया जाता है और विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता घोषित किया जाता है.

भारतीय टीम (Team India) के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सफर शानदार रहा है और टीम इंडिया लगातार दो बार फाइनल खेली है और मौजूद परिस्थितियों के आधार पर टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचना तय माना जा रहा है. आईए आपको पिछले 2 टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और अगले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए भारतीय टीम को कितने मैच और जीतने होंगे इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

WTC फाइनल 2021

WTC Final 2021 WTC Final 2021

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत 2019 में हुई थी. फाइनल मुकाबला 2021 में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला गया था. विराट कोहली की कप्तानी में 2019 से 2021 के बीच बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम में फाइनल जीतने से चूक गई थी और न्यूजीलैंड को पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था.

भारतीय टीम (Team India) पहली पारी में 217 रन बना सकी थी. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 249 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 32 रन की लीड ली. इसके बाद भारत की दूसरी पारी सिर्फ 170 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य मिला था. कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 52 और रॉस टेलर के नाबद 47 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच और विश्व टेस्ट चैंपिनशिप का फाइनल 8 विकेट से जीता.

WTC फाइनल 2023

WTC FINAL 2023 WTC FINAL 2023

टीम इंडिया (Team India) का 2021 से 2023 के बीच की साइिकल में भी अच्छा प्रदर्शन रहा और लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुँची. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2023 के फाइनल में भारत के साथ दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)  थी. जून 2023 में इंग्लैंड में हुए इस मैच में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 121 और ट्रेविस हेड के 163 रन की बदौलत पहली पारी में 469 रन बनाए. भारतीय टीम पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के 89, रवींद्र जडेजा के 48 और शार्दुल ठाकुर के 51 रन की मदद से 296 रन बना सकी और पहली पारी के आधार पर 173 रन से पिछड़ गई.

दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया 234 पर ढ़ेर हो गई और 209 रन की हार के साथ ही लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का मौका चूक गई.

WTC 2023 के फाइनल में पहुँचना लगभग तय

Team India Team India

टीम इंडिया (Team India) लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बना सकती है. फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को 10 मैचों में सिर्फ 5 मैच और जीतने हैं. 2023 से 2025 की साइकिल में अबतक भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से हराया है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली है और हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज 4-1 से जीती है.

भारतीय टीम को अभी 10 टेस्ट खेलने हैं. इसमें बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज है. ये दोनों सीरीज भारत में ही होने हैं. संभव है भारतीय टीम ये सभी मैच जीत यहीं से फाइनल का टिकट कटा ले. इन 5 मैचों के अलावा टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-2025 बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत 5 टेस्ट खेलने हैं.

ये सीरीज भारतीय टीम के लिए मुश्किल होगी लेकिन टीम इंडिया 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है इसलिए पूरी क्षमता के साथ खेलने पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का दमखम रखती है. इस तरह WTC का लगातार तीसरा फाइनल खेलने के लिए भारतीय टीम को अगले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 मैच जीतने हैं. 10 में 5 मैच भारत में ही हैं जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है. ऐसे में टीम इंडिया का लगातार तीसरी बार WTC फाइनल खेलना तय लग रहा है.

ये भी पढ़ें- WPL 2024 के प्लेऑफ़ में इन 3 टीमों ने बनाई जगह, ये टीम सीधा खेलेगी फाइनल, जानिए कब और कहां होगी भिड़ंत

ये भी पढ़ें- शुभमन या सूर्यकुमार नहीं, बल्कि ये भारतीय बल्लेबाज तोड़ सकता है विराट कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड, IPL 2024 में होगा करिश्मा?

team india ind vs aus IND vs NZ WTC