इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में BCCI इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में दे सकती है मौका, ऐसी हो सकती है 17 सदस्यीय टीम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
टीम इंडिया-इंग्लैंड

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों टी-20 सीरीज खत्म होते ही, टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series 2021) के लिए तैयारी में लग जाएगी. क्योंकि 20 मार्च को सीमित ओवरों की सीरीज खत्म हो रही है, और 23 मार्च से वनडे श्रृंखला की शुरूआत हो जाएगी. इस सीरीज के सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे. हालांकि अभी तक बीसीसीआई (BCCI) ने टीम की घोषणा नहीं की है.

इस रिपोर्ट के जरिए आज हम वनडे शामिल होने वाले 17 संभावित प्लेयरों की बात करने जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 3 मैचों की वनडे सीरीज में उतार सकती है. कौन से हैं वो 17 खिलाड़ी, जानते हैं इस खबर के जरिए...

ओपनर के तौर पर 17 सदस्यीय टीम में बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में कर सकती है शामिल

टीम इंडिया

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा बना सकती है. हिट मैन की बात करें तो इस समय वो लगातार फॉर्म में चल रहे हैं, और वनडे में उनका रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है. टीम इंडिया के लिए रोहित ने अब तक 224 मैच की 217 पारियों में खेलते हुए 49.27 की जबरदस्त औसत से 9151 रन बनाए हैं. ऐसे में उनकी जगह पक्की कही जा सकती है.

केएल राहुल के वनडे करियर में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 35 मैच की 34 पारियों में बल्लेबाजी की है, और 45.93 की शानदार औसत से उन्होंने अब तक 1332 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

इसके साथ ही बात करें शिखर धवन की तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 139 मैच में 136 पारियां खेली हैं, जिसमें 45.02 की औसत से उन्होंने कुल 5808 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें 17 सदस्यीय टीम में बीसीसीआई षसामिल कर सकती है.

मीडिल ऑर्डर में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को दे सकती है मौका

टीम इंडिया-वनडे

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 17 सदस्यीय टीम में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल होना पक्का कहा जा सकता है, जबकि बात करें श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की, जिस तरह से वो फॉर्म में चल रहे हैं, उसे देखते हुए बीसीसीआई ने मेहमान टीम के खिलाफ टीम का हिस्सा बना सकती है.

मिडिल ऑर्डर की बात करें तो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए बीसीसीआई उन्हें टीम से जरूर जोड़ेगी. विकेटकीपर के तौर पर पंत के साथ बीसीसीआई 17 सदस्यीय टीम से इशान किशन (Ishan Kishan) को भी जोड़ सकती है. जो ऋषभ पंत का बैकअप होंगे. इस समय इशान का बल्ला भी घरेलू मैचों में जमकर चल रहा है.

तो वहीं निचले क्रम में ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (hardik Pandya) और रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को भी टीम इंडिया का हिस्सा बीसीसीआई बना सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए संजीवनी बूटी साबित हुए थे. साथ वाशिंगटन सुंदर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि, वनडे में भी उन्हें मौका दिया जा सकता है.

स्पिनर और तेज गेंदबाज के तौर पर बीसीसीआई इन्हें टीम इंडिया में कर सकती है शामिल

टीम इंडिया

इसके अलावा स्पिनर गेंदबाज के तौर पर बीसीसीआई भारत की 17 सदस्यीय टीम से अक्षर पटेल (Axar patel), और अनुभवी खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी जोड़ सकती है. क्योंकि चहल ने अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 54 मैच की 53 पारी में गेंदबाजी की है, और 5.21 शानदार इकॉनामी रेट से रन दिए है. ऐसे में वनडे सीरीज में उनकी जगह पक्की कही जा सकती है.

तेज गेंदबाज के तौर पर बीसीसीआई टीम इंडिया से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जोड़ सकती है. इस लिस्ट में बात करें भुवनेश्वर और शमी की तो, इन दोनों खिलाड़ियों को काफी अच्छा अनुभव है. भुवनेश्वर ने अब तक भारत के लिए 114 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5.0 की अच्छी इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की है.

तो वहीं बात करें मोहम्मद शमी की तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में इंडरी के चलते वो टीम से बाहर हैं. लेकिन उन्होंने 79 मैच की 78 पारियों में गेंदबाजी की है, और 5.63 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं. जबकि शार्दुल ने अभी सिर्फ भारत के लिए 12 मुकाबले खेले हैं, और 6.8 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं. इसके अलावा शार्दुल बल्ले से भी कमाल करते हैं. जबकि मोहम्मद सिराज का वनडे में कुछ खास एक्सपीरियंस नहीं रहा है.

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम

टीम इंडिया-बीसीसीआई

रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.

रोहित शर्मा ऋषभ पंत इशान किशन भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021