ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ ODI-T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और किसे आराम
Published - 01 Jul 2022, 05:02 AM

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा ही इस सीरीज में कप्तानी की भूमिका निभाएंगे. इस श्रृंखला में दिग्गजों और युवाओं का चयनकर्ताओं में मिक्स कॉम्बिनेशन रखा है.
इससे एक बात साफ पता चलती है कि इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) नए प्लान के साथ उतरेगी. बात दें कि 5 जुलाई को निर्णायक टेस्ट खत्म होने के बाद सीमित ओवरों की सीरीज साउथेम्प्टन में 7 जुलाई से शुरू होगी और 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खत्म होगी.
इंग्लैंड के खिलाफ दिग्गजों की हुई वापसी और युवाओं को भी मिला तवज्जो
भारतीय टीम (Team India) के लिए अच्छी खबर ये है कि कोरोना जैसी महामारी का सामना कर रहे टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा व्हाइट बॉल सीरीज में एक बार फिर अपनी भूमिका में दिखाई देंगे. दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिए गए स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दिग्गजों की वापसी हो चुकी है. इतना ही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन, गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा है टीम इंडिया का स्क्वॉड
पहले T20I के लिए Team India की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दूसरे और तीसरे T20I के लिए Team India की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
3 वनडे मैचों के लिए Team India की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
Tagged:
Virat Kohli Rohit Sharma ENG vs IND ODI Series ENG vs IND T20 Series July 2022 ENG vs IND T20 SerieS