यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल को मिलेगा डेब्यू, वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की वनडे प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India ODI playing-XI will be like this against West Indies, Yashasvi Jaiswal-Dhruv Jurel will get debut

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अगले महीने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। 27 जुलाई को दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा। बारबाडोस का केनिंग्सटन ओवल ग्राउंड इस भिड़ंत का गवाह बनेगा। बीते समय में भारतीय टीम (Team India) का सीमित ओवर के क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। अक्सर भारतीय खिलाड़ी विपक्षी टीम पर हावी होते नजर आए हैं। लिहाजा, वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ये हो सकते हैं Team India के सलामी बल्लेबाज

Shikhar Dhawan: Team India

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की ओर से ओपनिंग करने के लिए शिखर धवन आ सकते हैं। कयास लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा को इस श्रृंखला में ब्रेक दिया जा सकता है। ऐसे में उनकी जगह भारत की पारी का आगाज करने के लिए शिखर धवन आ सकते हैं। सलामी बल्लेबाज के अलावा वह टीम के कप्तान भी होंगे। उनके जोड़ीदार यशस्वल जायसवाल होंगे। बीते समय में उन्होंने विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया है। वहीं, आईपीएल 2023 में भी उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 14  मुकाबलों में 625 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक भी जड़ा है।

यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ

मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Ishan Kishan

मध्यक्रम के लिए भारतीय टीम (Team India) के पास साई सुदर्शन, ईशान किशन और ध्रुव जूरेल का विकल्प होगा। आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन इस सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल, वह इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग का हिस्सा बने हुए हैं। जहां वह दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि वह भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

वहीं, उन्होंने आईपीएल के 26 मैच में 1014 रन बनाए हैं। जबकि ईशान किशन ने पिछले साल दोहरा शतक जड़ वनडे टीम में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। इसके साई सुदर्शन के अलावा ध्रुव जूरेल भी पदार्पण कर सकते हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने प्रभावशाली पारियां खेली है। उनके बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखने को मिले थे।

ये हो सकते हैं Team India के गेंदबाज

Hardik Pandya

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर होंगे। जहां हार्दिक पांड्या मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा बनेंगे। उनके अलावा तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का विकल्प होगा। दोनों तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को बतौर स्पिनर शामिल किया जाएगा। इन दोनों खिलाड़ियों को छोड़कर युज़वेंद्र चहल स्पिनर होंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India की संभावित-XI

शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

team india Rohit Sharma indian cricket team kl rahul yashasvi jaiswal Sai Sudharsan Dhruv Jurel