IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में इन बदलावों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 66 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इसके बाद अब सीरीज का दूसरा मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आपको कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं क्योंकि पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर और रोहित शर्मा को इंजरी हुई है। तो आइए आपको बताते हैं दूसरे वनडे मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली

दूसरे ODI मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

1- केएल राहुल

Team India

इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा की कोहनी में चोट आई, जिसके चलते वह फील्डिंग भी नहीं कर सके थे। इसलिए अब दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन से रोहित बाहर हो सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को ओपनिंग के लिए रोहित की जगह भेज सकती है। पहले वनडे में राहुल ने कमाल की 62 रनों की पारी खेली थी।

2- शिखर धवन

ODI

केएल राहुल के साथ दूसरे ओपनर के रूप में शिखर धवन का खेलना पूरी तरह तय है। धवन ने पहले वनडे मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों पर 98 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 11 चौके व 2 छक्के भी लगाए। धवन शतक से जरुर चूक गए, लेकिन उन्होंने भारत को 317 रनों के स्कोर तक पहुंचाने के लिए शानदार शुरुआत दी थी।

3- विराट कोहली

ODI

Team India के कप्तान विराट कोहली का ODI सीरीज के सभी मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में रहना 100 प्रतिशत तय है। कोहली इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले वनडे मैच में 60 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली थी। अब दूसरे मैच में सभी को कप्तान के बल्ले से शतक की उम्मीद होगी। यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

4- सूर्यकुमार यादव

team india

पहले वनडे मैच में मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कंधे की हड्डी खिसक गई है, जिसके चलते अब वह पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब स्क्वाड में शामिल सूर्यकुमार यादव को दूसरे वनडे मैच में डेब्यू का मौका मिल सकता है। सूर्या ने T20I सीरीज में दो मैचों में बल्लेबाजी की थी और दोनों में ही छाप छोड़ी थी।

5- ऋषभ पंत

Team India

कप्तान विराट कोहली ने पहले वनडे मैच में केएल राहुल को नंबर-5 पर खिलाया था और ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा था। लेकिन अब जबकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल ओपनिंग करने मैदान पर उतर सकते हैं, तो टीम मैनेजमेंट इन फॉर्म ऋषभ पंत को मध्य क्रम में खिलाने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। पंत ने T20I सीरीज में छोटी-छोटी कैमियो इनिंग्स खेली थी।

6- हार्दिक पांड्या

ODI

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली ODI सीरीज के पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। हालांकि पहले वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने 9 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बनाया था। तो वहीं उन्हें पहले वनडे मैच में गेंदबाजी का मौका नहीं दिया गया, लेकिन T20I सीरीज में हार्दिक ने गेंद के साथ भी जलवा दिखाया था।

7- क्रुणाल पांड्या

team india

इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले ODI मैच में Team India के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को प्लेइंग इलेवन में  शामिल किया गया था। जहां, डेब्यू मैच में ही क्रुणाल ने इतिहास रच दिया। वह डेब्यू वनडे मैच में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 58 रनों की तूफानी पारी खेली थी और साथ ही एक विकेट भी चटकाया था।

8- शार्दुल ठाकुर

ODI

शार्दुल ठाकुर इन दिनों Team India के लिए लगातार शानदार गेंदबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। पहले वनडे मैच में शार्दुल ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इस शानदार गेंदबाजी के बाद उनका दूसरे ही नहीं बल्कि पूरी वनडे सीरीज की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय है।

9- प्रसिद्ध कृष्णा

team india

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने आते ही धमाल मचा दिया। वह डेब्यू मैच में 4 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। कृष्णा ने 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। सबसे खास बात उन्होंने जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय के बीच 135 रनों की साझेदारी को तोड़कर भारत की मैच में वापसी कराई थी, जिसके बाद ही Team India ने जीत दर्ज की थी।

10- युजवेंद्र चहल

team india

Team India के चाइनामैन कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में निराशाजनक गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 ओवर में 68 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली दूसरे वनडे मैच में कुलदीप की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दे सकते हैं, जो इस वक्त बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

11- भुवनेश्वर कुमार

ODI

Team India के तेज गेंदबाजी इकाई का प्रतिनिधित्व भुवनेश्वर कुमार करते नजर आ सकते हैं। पहले वनडे मैच में भुवी ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। भुवनेश्वर ने 9 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटका लिए। भुवी के प्लेइंग इलेवन में रहने से तेज गेंदबाजी इकाई को मजबूती मिलती ही है, साथ ही साथ वह युवा गेंदबाजों की मदद भी करते हैं।

भुवनेश्वर कुमार रोहित शर्मा टीम इंडिया श्रेयस अय्यर भारत बनाम इंग्लैंड