वनडे मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर आई बड़ी खबर, इन 3 खिलाड़ियों में 2 प्लेयर कर सकते हैं डेब्यू

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच मंगलवार, 23 मार्च से पहले वनडे मैच की शुरूआत हो रही है, इस बीच टीम इंडिया (Team India) में कुछ नए खिलाडियों को पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मौका देने की रिपोर्ट सामने आ रही है. दरअसल पुणे के एमसीए स्टेडियम में आज तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा. हाल ही में भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में मेहमान टीम को 3-2 से करारी शिकस्त दी है.

पहले वनडे मैच के शुरू होने से पहले आ रही बड़ी खबर

Team India

पहला वनडे मुकाबले डे-नाइट में खेला जाएगा. ये मैच डेढ बजे शुरू होगा. हालांकि आखिरी टी-20 मैच से पहले ही बीसीसी चयनकर्ताओं ने 18 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया था. इस फॉर्मेट में पहली बार क्रुणाल पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली है.

हालांकि इससे पहले सूर्यकुमार यादव को टी-20 में भी उतारा गया था, जिसमें उन्होंने आखिरी के 2 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी परफॉर्मेंस के आधार पर चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे सीरीज में भी शामिल किया है. तो वहीं क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा हाल ही में विजय हजारे में जबरदस्त प्रदर्शन कर नेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

ये 2 खिलाड़ी पहले मुकाबले में Team India की तरफ से कर सकते हैं डेब्यू

publive-image

फिलहाल मैच शुरू होने से पहले ही इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि, पहले वनडे में इन तीन में से किसी दो खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन भारत उतार सकता है. टीम इंडिया (Team India) में शामिल होने की इस दौड़ में सबसे आगे सूर्यकुमार यादव और क्रुणाल पांड्या का नाम सामने आ रहा है.

हाल ही में 'क्रिकबज' के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से लोगों को प्रभावित करने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में सूर्यकुमार सबसे आगे हैं, जिन्हें प्लेइंग 11 में टीम इंडिया आजमा सकती है. तो वहीं ऑलराउंडर की लिस्ट में क्रुणाल पांड्या जगह बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में ऐसा रहा क्रुणाल और कृष्णा का प्रदर्शन

publive-image

दरअसल इस साल विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में क्रुणाल ने गेंद के साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया था. क्रणान ने वडोदरा टीम की तरफ से कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें 129.33 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 388 रन बनाए थे. जबकि 5.31 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट झटके थे.

इसके अलावा बात करें कृष्णा प्रसिध की, तो उन्होंने इस कर्नाटक की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में कुल 7 मुकाबले खेले थे, जिसमें 5.44 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 14 विकेट चटकाए थे. फिलहाल क्रुणाल और सूर्यकुमार यादव के पहले मैच की प्लेइंग 11 में डेब्यू को लेकर आ रही खबर पर अभी तक कप्तान या फिर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

भारतीय क्रिकेट टीम क्रुणाल पंड्या भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021