भारतीय टीम के तीन ODI कप्तान जिनके नेतृत्व में भारत को नहीं मिली एक भी हार, 100 प्रतिशत है जीत के आंकड़े

Published - 10 Aug 2022, 09:19 AM

3 ODI captains of the Indian team under whose leadership India did not get a single defeat, 100 perc...

Team India: हर खिलाडी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट खेले बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत भी दिलवाये. ऐसे में कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जो खेलने के साथ-साथ टीम की कमान भी संभालते पाते हैं. टीम की कप्तानी करना एक अहम जिम्मेदारी होती है. इस जिम्मेदारी को पूरा करने में कुछ ही खिलाड़ी सफल हो पाते हैं जबकि कुछ खुद को साबित करने में नाकाम रह जाते हैं.

इंडियन क्रिकेट (Team India) की बात करें तो कपिल देव, सौरव गांगुली, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी समेत कुछ ऐसे ही खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में देश का नाम रौशन किया है. कुछ तो इस पद पर लंबे समय तक बने रहे जबकि कई खिलाड़ी एक निश्चित समयकाल के लिए टीम के कप्तान बने. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के 3 ऐसे वनडे कप्तानों की जिनते नेतृत्व में भारत को एक भी हार नहीं झेलनी पड़ी.

1. अनिल कुंबले

Anil Kumble

भारतीय टीम (Team India) के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक अनिल कुंबले को जम्बों के नाम से जाना जाता है. कुंबले ने अपनी कप्तानी में इंडिया को कई टेस्ट मैचों में जीत दिलवाई है. टेस्ट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वनडे क्रिकेट में उन्हें कभी पूर्ण कप्तान नहीं बनाया गया है.

साल 2022 में एकमात्र वनडे मैच में नियमित कप्तान सौरभ गांगुली के चोटिल होने की वजह से कुंबले को कप्तान बनाया गया. अपनी कप्तानी के दौरान उन्होंने भारत को चार विकेट से जीत दिलवाई. इसके बाद अनिल कुंबले को वनडे प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला. अनिल कुंबले भारत के लिए 14 टेस्ट मुकाबलों में भी कप्तानी कर चुके हैं.

2. गौतम गंभीर

Gautam Gambhir

भारतीय टीम (Team India) के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों की बात करें तो गौतम गम्भीर का नाम आपके जेहन में जरुर आएगा. साल 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को भला कौन ही भूल सकता है. गंभीर को कभी भी पूर्णकालीन कप्तान बनने का मौका नहीं मिला लेकिन साल 2010 और 2011 के दौरान उन्होंने भारत के लिए 6 मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली.

उनकी कप्तानी में भारत को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. बता दें गंभीर की कप्तानी में साल 2010 में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराने के बाद साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में कप्तानी करते हुए गंभीर ने जीत दिलवाई थी.

3. अजिंक्य रहाणे

Team India

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में नंबर तीन पर अपनी जगह बनाते हैं. रहाणे भारतीय टीम के लिए 6 टेस्ट मैचों में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन वनडे फॉर्मेट में भी उन्होंने कुछ मौकों पर टीम का नेतृत्व किया है. साल 2015 में ज़िम्बाब्बे दौरे के दौरान उन्होंने 3 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की.

दिलचस्प बात तो यह रही कि इन तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज कर अपने रिकॉर्ड को शत-प्रतिशत बनाये रखा. इसके बाद रहाणे को कभी दोबारा एकदिवसी प्रारूप का कप्तान नहीं बनाया गया.

Tagged:

team india Gautam Gambhir Anil Kumble