IND vs NZ: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकते हैं पहला टेस्ट मैच?
Published - 24 Nov 2021, 12:25 PM

Table of Contents
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में Team India vs New Zealand के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले ही कप्तान अजिंक्य रहाणे ने श्रेयस अय्यर के डेब्यू का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम इस मैच में पसंदीदा के रूप में एंट्री करेगी। जबकि केन विलियमसन की टीम भारत को टक्कर देने के लिए कमर कसकर मैदान पर उतरेगी। तो आइए मैच से पहले आपको बता दें, कि आप इस मैच का लुफ्त कब, कहां और कितने बजे से उठा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/09/star-sports.jpg)
Team India vs New Zealand के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 9.00 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्नड़ पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। ऐसे में घरेलू परिस्थितियों में लगातार 13 सीरीज जीतकर आ रही Team India इस मैच में भी पसंदीदा के रूप में एंट्री करेगी। यदि दोनों टीमों के हेड टू हेड पर गौर करें, तो खेले गए 60 टेस्ट मैचों में भारत ने 21 मैच जीते हैं, वहीं 13 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत अपने नाम की है।
भारत के पास होम एडवांटेज तो है ही, साथ ही उनके पास अश्विन और जडेजा जैसे स्पिनर्स हैं, जिनके सामने अच्छे-अच्छे विपक्षी बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते हैं। हालांकि भारत के 6 बड़े खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, जिसका फायदा उठाकर न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में अपना दबदबा दिखा सकती है।
कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित इलेवन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/EKH8k9bVUAAgo8I-1024x683-1.jpeg)
Team India : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।
New Zealand : टॉम ब्लंडल, टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, काइल जैमिसन, नील वैगनर, टिम साउथी, मिचेल सैंटनर।
Tagged:
team india team india vs new zealand kanpur test