IND vs NZ: T20 World Cup के तुरंत बाद टीम इंडिया होगी न्यूजीलैंड के लिए रवाना, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
Published - 28 Jun 2022, 05:54 AM

Table of Contents
Team India के लिए साल 2022 का शेड्यूल काफी व्यस्त है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को कई दौरे करने हैं। वहीं, वर्ल्ड खत्म होने के तुरंत बाद भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होना है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की जानकारी खुद दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने घरेलू शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी शामिल है। टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 18 नवंबर से होगी।
Team India के न्यूजीलैंड दौरे का हुआ ऐलान
भारत (Team India) का न्यूजीलैंड दौरा 18 नवंबर से शुरू होगा, जबकि आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस बात की जानकारी खुद दी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने घरेलू शेड्यूल की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज भी शामिल है। न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की ही वनडे सीरीज खेलेगी।
इस प्रकार है Team India के न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल
न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा बताए गए शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला टी20 मैच कीवी टीम के खिलाफ 18 नवंबर को, दूसरा मैच 20 नवंबर को, तीसरा और आखिरी मैच 22 नवंबर को खेलेगी। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सामना कीवी टीम से 25 नवंबर, 27 नवंबर और 30 नवंबर को होगा। टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी।
कीवी टीम ने ट्राई सीरीज का भी किया है ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ ट्राई सीरीज आयोजित करने का भी फैसला किया है। एक लंबे समय के बाद इंटरनेशनल लेवल पर ट्राई सीरीज का आयोजन होगा। सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। नवंबर में टीम इंडिया की मेजबानी करने के बाद कीवी टीम फरवरी 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद कीवी टीम को श्रीलंका की मेजबानी करनी है।
Tagged:
IND vs NZ team india bcciऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर