टीम इंडिया (Team India) अपने न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. शिखर धवन की कप्तानी में टीम को पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बावजूद आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग को बड़ा फायदा पहुंचा है. साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने भी लम्बी छलांग लगाई है. बता दें, ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 अगले साल भारत में खेला जाएगा. इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी. वो 10 टीम कौन होगी इसके लिए वर्ल्ड कप सुपर लीग (CWCSL) खेली जा रही है. वर्ल्ड कप सुपर लीग की टॉप-8 टीमों को यहां सीधे एंट्री मिलेगी.
रैंकिंग में नंबर वन बनी Team India
आईसीसी की सुपर लीग की ताजा जारी की गयी पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया (Team India) सबसे टॉप पर नजर आ रही है. टीम इंडिया के इस समय 129 पॉइंट्स है और टीम पहले पायदान पर काबिज़ है. वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत ने अभी तक 19 मैच खेले हैं, टीम इनमें से 13 मैच जीतने में सफल रही है, वहीं 6 मैचों में हार का सामना किया है. भारत का नेट रन रेट भी इस दौरान +0.782 का रहा है. जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने भी दो स्थानों की छलांग लगते हुए नंबर चार पर अपनी जगह बनाई है. न्यूजीलैंड 16 मैचों में 12 जीत के चलते 120 पॉइंट्स के साथ नंबर 4 पर है.
क्या है पडोसी देशों का हाल?
पॉइंट्स टेबल पर नज़र डाले तो भारत (Team India) के नंबर वन पर नज़र आती है. नंबर दो पर 18 मैचों में 12 मैच जीतकर इंग्लैंड की टीम 125 पॉइंट्स के साथ काबिज़ है. वही ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 मैचों में 12 जीत और 120 पॉइंट्स के साथ नंबर तीन पर बनी हुई है. भारत के पडोसी देश बांग्लादेश और पाकिस्तान क्रमश: नंबर 5 और नंबर 6 पर नजर आती है. 13 मैचों में 110 अंक के साथ अफगानिस्तान सातवे और 24 मैच में 88 अंक के साथ आठवे स्थान पर वेस्टइंडीज है.
पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का हाल काफी बुरा है. श्री लंका को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ही तरह लगता है आगामी वर्ल्ड कप में भी क्वालीफ़ायर मुकाबला खेलना पड़ेगा क्योकि उनके पॉइंट्स सिर्फ 62 है. वही साउथ अफ्रीका के पॉइंट्स भी सिर्फ 59 है जिस कारण दक्षिण अफ्रीका का राह लगातार मुश्किल होती जा रही है.
Team India को मिली 7 विकेट से हार
IND vs NZ के बीच पहले वनडे मुकाबले में आज टॉस न्यूजीलैंड की टीम ने जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. शुभमन गिल (Shubhman Gill), कप्तान शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलवाई. इसके बाद अंतिम ओवरों में वाशिंगटन सुंदर ने एक आतिशी पारी खेलकर टीम (Team India) स्कोर को 300 से पार पहुंचाया. 307 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत काफी खराब रही और फिन एलन के रूप में पहले विकेट 35 पर तथा 68 रन पर दूसरा विकेट कौन्वे के रूप में गिरा. इसके बाद क्रीज़ पर आये टॉम लेथम में तेज़ी से बल्लेबाज़ी करना शुरू किया. लेथम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 104 गेंदों में 145 रन की तूफानी पारी खेल कर टीम को 7 विकेट से जीत दिलवाई.