ENG vs IND: पहले ही सेशन में सोशल मीडिया पर छाए ऋषभ पंत, बिना कैच और स्टंप किए भारत को दिलाई बड़ी सफलता

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rishabh Pant

नॉर्टिंघम में इंग्लैंड और Team India के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले सेशन में 2 विकेट गंवाए। इस दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने Rishabh Pant के कहने पर एक ऐसा रिव्यू लिया, जिससे जैक क्रॉली पवेलियन लौट गए और इसी के साथ पंत सोशल मीडिया पर छा गए।

भारत ने पहले सेशन में चटकाए दो विकेट

rishabh pant

इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया नॉर्टिंघम टेस्ट का पहला सेशन भारत के नाम रहा। एक ओर जहां, भारत ने 2 विकेट चटकाए, तो वहीं इंग्लैंड ने 61 रन बना लिए हैं। अब मैच के 21वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद चारों ओर Rishabh Pant की चर्चा हो रही है। दरअसल, ओवर की तीसरी गेंद पर पहले विराट ने रिव्यू लिया और गंवा दिया। लेकिन इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने कप्तान कोहली को फोर्स करते हुए रिव्यू लेने को कहा और कप्तान ने पंत के मनाने पर रिव्यू लिया और जैक क्रॉली को 27 (68) रन पर पवेलियन लौटना पड़ा।

फिर क्या था, रिव्यू के लिए कोहली को फोर्स करने वाले पंत की खूब सराहना हो रही है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की अब पंत की विकेटकीपिंग में सुधार होने के साथ-साथ वह चीजों को और भी बेहतरीन से समझने लगे हैं और अब वह कप्तान के लिए आगे भी इसी तरह रिव्यू में मदद करना चाहेंगे।

शानदार रिव्यू से ट्विटर पर छाए Rishabh Pant

टीम इंडिया ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम भारत