टीम इंडिया को अब नहीं खलती हार्दिक पांड्या की कमी, कोच गंभीर ने ढूंढ निकाला उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट

Published - 03 Aug 2025, 06:44 PM | Updated - 03 Aug 2025, 06:55 PM

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी ऑलराउंडर की बात होती है, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम सबसे पहले जुबां पर आता है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में बल्ले और गेंद दोनों से टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी, सटीक गेंदबाज़ी और मैदान पर आक्रामक ऊर्जा उन्हें एक बेजोड़ खिलाड़ी बनाती है।

टेस्ट हो, वनडे या टी20—हर फॉर्मेट में उन्होंने अपना प्रभाव छोड़ा है। लेकिन चोटों और फिटनेस की चुनौतियों की वजह से उन्हें कई बार टीम से दूर होना पड़ता है। ऐसे में अब भारतीय कोच गौतम गंभीर को एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो न सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कमी को पूरा कर रहा है बल्कि भविष्य में टीम इंडिया का संतुलन और भी बेहतर बना सकता है।

टीम इंडिया को अब नहीं खलती Hardik Pandya की कमी

भारतीय क्रिकेट में प्रतिभा की कभी कमी नहीं रही है। समय-समय पर ऐसे खिलाड़ी सामने आते हैं जो अपने प्रदर्शन से न केवल प्रशंसकों का दिल जीतते हैं, बल्कि इतिहास के पन्नों पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ते हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी ऐसे ही चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने समर्पण, आत्मविश्वास और हरफनमौला खेल से खुद को टीम इंडिया का एक महत्वपूर्ण स्तंभ साबित किया है।

31 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने वर्ष 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तभी से वह सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के लिए मैच-विजेता की भूमिका निभाते आ रहे हैं। चाहे बल्ले से आक्रामक अंदाज हो या गेंद से उपयोगी विकेट लेना हो, उन्होंने हर भूमिका पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाई है। प्रशंसा के साथ-साथ ट्रोलिंग और आलोचना का भी सामना उन्हें करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अपने प्रदर्शन से लगातार आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने यह साबित किया कि वे मानसिक रूप से कितने मजबूत हैं।

कोच गंभीर ने ढूंढ निकाला Hardik Pandya का परफेक्ट रिप्लेसमेंट

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भारतीय टी20 और वनडे टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, और उनका योगदान किसी भी आधुनिक ऑलराउंडर के लिए प्रेरणास्रोत है। हालांकि, जहां उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में खुद को बखूबी स्थापित किया है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में वह अपेक्षित प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो सके। इंजरी और फिटनेस की वजह से वह इस फॉर्मेट से दूर हो चुके उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए 2018 में टेस्ट फॉर्मेट में हिस्सा लिया था।

तब से अब तक वह इस प्रारूप में नजर नहीं आए हैं, और उनकी वापसी की संभावना न के बराबर ही लग रही है। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट को टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश थी, जो गेंद और बल्ले दोनों से संतुलित योगदान दे सके। हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम की इस खोज को पूरा कर दिया है। उन्होंने टेस्ट के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का बेस्ट रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 25 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैं।

शानदार रहा है टेस्ट करियर

वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अब तक शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 21 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 892 रन देकर 32 विकेट चटकाए हैं। उनका गेंदबाज़ी औसत 27.87 और इकॉनमी रेट मात्र 3.35 है, जो यह दर्शाता है कि वह रन रोकने और विकेट निकालने में दोनों ही मामलों में प्रभावशाली हैं। उन्होंने 7/59 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया है। इसके अलावा बल्लेबाज़ी में भी वॉशिंगटन सुंदर का योगदान कम नहीं है।

उन्होंने 22 पारियों में 673 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक (101*) और चार अर्धशतक शामिल हैं। अपने इस प्रदर्शन के दम उन्होने खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में साबित कर दिया है जो किसी भी परिस्थिति में टीम को बैलेंस प्रदान कर सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भी वह कमाल की नजर आए, जिसके बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बेस्ट रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है।

  • लगातार चोटों और फिटनेस की समस्याओं के चलते हार्दिक पंड्या भारतीय टेस्ट टीम से दूर हो चुके हैं। साल 2018 के बाद से ही वह इस फॉर्मेट मे नजर नहीं आए हैं।
  • हेड कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के परफेक्ट रिप्लेसमेंट के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को ढूंढा है, जो बैट और बॉल दोनों से भरोसेमंद प्रदर्शन कर रहे हैं।
  • 12 टेस्ट मैचों में 32 विकेट और 673 रन, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं, वॉशिंगटन सुंदर ने खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है।

Hardik Pandya-Washington Sundar के टेस्ट करियर के आंकड़ें

पैरामीटरहार्दिक पांड्यावॉशिंगटन सुंदर
मैच1112
पारियां (गेंदबाज़ी)1921
विकेट1732
बेस्ट बॉलिंग5/287/59
गेंदबाज़ी औसत31.0527.87
इकॉनमी3.383.35
बल्लेबाज़ी पारियां1822
रन532673
उच्चतम स्कोर108101*
शतक/अर्धशतक1/41/4
बल्लेबाज़ी औसत31.2944.86

डिसक्लेमर: यह लेख पूरी तरह से विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और क्रिकेट प्रेमियों की रुचि को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें व्यक्त किए गए विचार और तुलनाएं लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। इसका उद्देश्य किसी भी खिलाड़ी की प्रतिष्ठा को कम करना अथवा किसी प्रकार का निर्णायक दावा प्रस्तुत करना नहीं है। इसमें जो बातें कही गई हैं, वो सिर्फ एक राय है। इसे एक सामान्य जानकारी और क्रिकेट पर आधारित विचार के रूप में ही पढ़ें।

टीम इंडिया के उप-कप्तान की हमेशा के लिए हुई टीम से छुट्टी, कोच गंभीर के चेले ने स्थापित की प्लेइंग 11 में अपनी जगह

Tagged:

team india Gautam Gambhir bcci Washington Sundar
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर