Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. टी 20 विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद BCCI अब सभी फॉर्मेट के कप्तानों और फॉर्मेट के हिसाब से खिलाड़ियों को सेलेक्ट करने की योजना पर काम कर रही है. इसकी शुरुआत हार्दिक पंड्या को टी 20 की कप्तानी देने और रोहित (Rohit Sharma) विराट और राहुल जैसे साीनियर खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट से लगातार बाहर रखने से हो भी चुकी है.
अब ये तय है कि भविष्य में भी टी 20 की कप्तानी हार्दिक के हाथ ही रहेगी. खबरें तो ये भी हैं कि जल्द ही उन्हें वनडे टीम की कमान भी सौंप दी जाएगी तो फिर टेस्ट में टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा. 35 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय तक टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाल सकते. ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि आखिर कौन हो सकता है भारतीय टीम का अगला टेस्ट कप्तान?
आखिर कैसे तय होगी कप्तानी
टीम की कप्तानी किसी भी खिलाड़ी को देने से पहले दो चीजें उसमें देखी जाती हैं जो बेहद महत्वपूर्ण है. पहली उसकी उम्र और दूसरी उसकी फॉर्म. फॉर्म इसलिए जरुरी है क्योंकि वो बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ी न सिर्फ टीम को लीड करता है बल्कि दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी एक अच्छा उदाहरण बनता है. वहीं अगर उम्र कम हो तो वो लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकता है.
ये खिलाड़ी है बड़ा दावेदार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अगर उम्र और फॉर्म की कसौटी पर किसी खिलाड़ी को इंडियन टेस्ट टीम की कमान सौंपनी हो तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस दौर में सबसे आगे नजर आते हैं. शुभमन गिल मात्र 23 साल के हैं और पिछले कुछ महिनों में उनके बल्ले ने न सिर्फ टेस्ट में बल्कि वनडे और टी 20 में पानी की तरह रन बरसाएं हैं.
खेल विशेषज्ञों और पूर्व खिलाड़ियों की मानें तो गिल एक क्लास खिलाड़ी हैं और इंडियन क्रिकेट की नई रन मशीन हैं. रन बनाने का ये सिलसिला तबतक चलेगा जबतक वे क्रिकेट खेलेंगे. इसलिए उम्र, फॉर्म और क्लास को देखते हुए गिल टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी की दौर में सबसे आगे हैं. अगर उन्हें कप्तानी मिलती है और वे सफल रहते हैं तो लंबे समय तक इंडिया की टेस्ट कप्तानी उनके हाथ रहेगी.
गिल का ऐसा रहा है क्रिकेट में रिकॉर्ड
अपने छोटे से करियर में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खुद को एक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज के रुप में स्थापित कर लिया है. वनडे में दोहरा शतक और टी 20 में शतक जड़ने वाले गिल ने कई बार इंडियन टीम को मुसीबत से निकाला है. 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे खेलने वाले गिल ने अबतक अपने करियर में 13 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी 20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में 1 शतक लगाते हुए 736 रन, वनडे में 4 शतक जड़ते हुए 1254 रन और टी 20 में 1 शतक लगाते हुए 202 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- विराट नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी की पूजा करते हैं मोंटी पनेसर, खुद किया नाम का खुलासा, बताई चौंकाने वाली वजह