Axar Patel ने ODI क्रिकेट में Team India के नाम दर्ज करवाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, Pakistan रह गया पीछे

Published - 25 Jul 2022, 05:30 AM

WI vs IND : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शिखर धवन ने किया आवेश खान को प्लेइंग-XI से बाहर

टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज को मात दे सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज का दूसरा मैच रविवार (24 जुलाई) को त्रिनिदाद में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने 2 विकेट के साथ मैच अपने नाम किया। टीम इंडिया को जीत दिलवाने में अहम भूमिका अक्षर पटेल की रही। वहीं, इस जीत के साथ भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। भारतीय टीम ने इस रिकॉर्ड में पाक कको भी पीछे छोड़ दिया।

ODI में Team India के नाम दर्ज हुआ बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Team India

बीते रविवार यानी 24 जुलाई को वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। पहले मैच में हार का सामना करने के बाद वेस्टइंडीज टीम को दूसरे मुकाबले में भी हार का कड़वा स्वाद चखना पड़ा।इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने किसी एक देश के खिलाफ लगातार वनडे सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

भारतीय टीम ने 2007 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे इंटरनेशनल सीरीज नहीं हारी है। लगातार 12वीं बार भारत ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया है, जिसके बाद यह अब एक विश्व रिकॉर्ड बन गया है, क्योंकि किसी भी टीम ने किसी देश के खिलाफ इतनी वनडे सीरीज नहीं जीती है।

Team India ने पाक टीम को छोड़ा पीछे

Team India - WI vs IND ODI Series

बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर इस मुकाम तक पहुंची है। इंडिया से पहले पाकिस्तान ऐसी टीम थी जिसने एक ही देश के खिलाफ 11 बार वनडे सीरीज जीती हो। पाकिस्तान की टीम ने 1996 से 2021 तक जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 11 वनडे सीरीज जीती हैं। तीसरे नंबर भी पाक टीम ही है, जिसने लगातार 10 बार कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज में मात दी है।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1551431556535054337

1999 से 2022 तक पाक ने विंडीज़ टीम के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी। साउथ अफ्रीका इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1995 से 2018 तक लगातार 9 वनडे सीरीज जीती। पांचवें नंबर पर भारत (Team India) काबिज है, इसने श्रीलंका के खिलाफ 9 सीरीज जीती है।

Tagged:

indian cricket team team india Pakistan Cricket Team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर