VIDEO: T20 वर्ल्डकप में नए अवतार में नजर आएगी टीम इंडिया, फिर लौटेगा 2007 की जीत वाला रंग

Published - 13 Sep 2022, 07:41 AM

Team India New Jersey For T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया को सौंपा गया है। वहीं विश्वभर की तमाम दिग्गज टीमों ने इस महादंगल में कूदने के लिए अपनी कमर कसना शुरू कर दी है। बीते सोमवार बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की लंबे समय के बाद वापसी हुई। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि टी20 वर्ल्डकप 2022 में टीम इंडिया के खिलाड़ी एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं।

Team India T20 WC में आएगी नए अवतार में नजर

Team India

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं। यह वीडियो टीम इंडिया की जर्सी का प्रोमो है। हालांकि जर्सी का खुलासा अब तक हुआ नहीं है, लेकिन जल्द ही बोर्ड सबके सामने भारतीय टीम की नई जर्सी पेश करने वाली है।

बोर्ड ने 12 सितंबर को ही टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान किया था। इसके बाद बोर्ड ने खिलाड़ियों को एक खास किट देने की घोषणा की है। खिलाड़ियों की इस किट के आधिकारिक स्पॉन्सर एमपीएल है। एमपीएल स्पोर्ट्स ने नए किट लॉन्च का वीडियो साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

Team India T20 WC 2022 के लिए हुआ इन खिलाड़ियों का चयन

Team India

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने में लगभग एक महीने का समय बचा है। इस टूर्नामेंट का खिताब हासिल करने के लिए टीम (Team India) ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, 12 सितंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से टी20 वर्ल्ड में खेलें वाले 15 सदस्यीय दल का ऐलान हो चुका है। टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम है:

भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर