पैसों के लालच में BCCI ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनाई टीम इंडिया की जर्सी, अब ICC लेगी बड़ा एक्शन

Published - 16 Jul 2023, 06:38 AM

पैसों के लालच में BCCI ने नियमों की धज्जियां उड़ाकर बनाई Team India की जर्सी, अब ICC लेगी बड़ा एक्शन

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेलने उतरी तो तो टीम नई जर्सी में नजर आई. टीम इंडिया की इस नई जर्सी को देखने के बाद सोशल मीडिया पर ढ़ेरों कमेंट आए जिसमें इसकी प्रशंसा कम और इसके विरोध में ज्यादा स्वर थे. अधिकांश फैंस ने इस जर्सी को ज्यादा आकर्षक नहीं बताया था.

फैंस का कहना था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान जो जर्सी टीम इंडिया (Team India) ने पहनी थी वो ज्यादा अच्छी थी और उसी जर्सी के साथ आगे बढ़ना चाहिए था. खैर, ये तो फैंस के रिएक्शन थे. अब टीम इंडिया की जर्सी पर ICC की नजर भी पड़ गई है और आने वाले समय में बीसीसीआई के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

ICC के नियम का हुआ उल्लंघन

Team India

बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के लिए जो नई जर्सी लांच की है उसमें ICC के नियमों का उल्लंधन हुआ है. दरअसल, ICC ने किसी भी टीम की जर्सी को बनाने के लिए कुछ नियम बनाए हैं जिसका पालन जरुरी होता है. भारतीय टीम की नई टेस्ट जर्सी में कंधे पर जो तीन पट्टी लगी है वह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करती है.

धारी की चौड़ाई आईसीसी नियमों से अधिक चौड़ी है. नियम के मुताबिक़ एक धारी की चौड़ाई अधिकतम 0.5 सेंटीमीटर हो सकती है लेकिन इसे इससे ज्यादा चौड़ा रखा गया है. ऐसी स्थिति में ICC टीम इंडिया की नई जर्सी पर एक्शन ले सकती है.

क्या हो सकता है अगला कदम?

ICC

ICC के नियमों के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) की नई जर्सी नहीं होने की वजह से बीसीसीआई को नोटिस मिल सकता है. इसके परिणाम स्वरुप बीसीसीआई को नियमों का ध्यान रखते हुए जर्सी में बदलाव करना पड़ सकता है जिससे ICC के नियम सुरक्षित रहें. हालांकि इस मामले अभी तक ICC की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ड्रीम XI नया स्पांसर

Yashasvi jaiswal

टीम इंडिया (Team India) का नया स्पांसर ड्रीम XI है. गेमिंग कंपनी के साथ बीसीसीआई ने अगले 2 साल के लिए करार किया है. बता दें कि इसके पहले बायजूस टीम इंडिया का स्पांसर था लेकिन उसके साथ बीसीसीआई का करार टूट गया था. करार टूटने की वजह से WTC फाइनल 2023 में टीम इंडिया बिना प्रायोजक उतरी थी. हालांकि जो ड्रेस टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पहनी थी उसकी काफी प्रशंसा हुई थी. इस ड्रेस को एडिडास ने बनाया था.

ये भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट का बना मजाक, 99 गेंदों में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, एशिया कप में बांग्लादेश ने काटा बवाल

Tagged:

team india icc bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.