विराट कोहली के बाद Team India के टेस्ट कप्तान के रूप में होंगी ये क्वालिटीज, सौरव गांगुली ने बताया...

Published - 04 Feb 2022, 05:07 PM

क्या IND vs WI T20I सीरीज में फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री? Sourav Ganguly ने बताया सच्चाई

हाल ही में एक इंटरव्यू में Team India के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगे हैं जिन से पूर्व कप्तान सौरव साफ मुकर गए हैं। साथ ही पीटीआई को गिए इंटरव्यू में उन्होंने ये संकेत भी दे दिया कि कौन होगा अगला कप्तान और वो कैसे खिलाड़ी को कप्तान के पद पर देखते हैं।

गांगुली ने टेस्ट कैप्टन को लेकर दी प्रतिक्रिया

Team India

जब गांगुली से पूछा गया कि वो विराट कोहली को कप्तान के पद से हटाने के बाद किस नए खिलाड़ी को Team India के कप्तान की जगह पर देख रहें हैं तो उन्होंने इसके उत्तर में कहा कि,

''निश्चित रूप से, कप्तानी के कुछ मानदंड हैं और जो भी इनमें फिट बैठेगा, वह अगला भारतीय टेस्ट कप्तान होगा। मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे अधिकारियों, अध्यक्ष और सचिव के साथ इस पर चर्चा करेंगे और आने वाले समय में इसकी घोषणा करेंगे।''

सौरव विराट के कप्तानी कार्यकाल को लेकर कोई ड्रामा नहीं चहाते थे इसलिए उन्होंने किसी भी संवेदनशील मुद्दों पर उठे सवालों का कोई जवाब नहीं दिए।विराट कोहली ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से हारने के बाद ही टेस्ट कप्तानी की भूमिका से हटने का फैसला लिया था।गांगुली ने खुलासा किया कि बीसीसीआई Team India के अगले टेस्ट कप्तान के रूप में कोहली की जगह किसे देख रही है।

'मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरूरत है'

Team India
rajkumar sharma has opined that KL Rahul must bat at no 4 in odi

कुछ दिग्गज खिलाड़ी चाहते हैं की केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर Team India के कप्तान के रूप में खेलें। उसी बीच कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में भी कप्तानी की भूमिका निभाने की सबसे अधिक संभावना है। चयन समिति को प्रभावित करने के आरोप पर गांगुली ने कहा,

''मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरूरत है और इन आधारहीन आरोपों में से किसी को अहम बनाने की जरूरत है। मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई अध्यक्ष को जो काम करना चाहिए, वह करता हूं और आपको यह भी बता दूं, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था। मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फोटो (जिसमें गांगुली, जय शाह, कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज बैठे हैं) चयन समिति की बैठक की नहीं थी। जयेश जॉर्ज चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं।''

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul bcci saurav ganguly
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर