New Update
Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर गौतम गंभीर हेड कोच नियुक्त कर दिया है. वह श्रीलंका के खिलाफ हेच कोच की कमान संभालेंगे. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ को लेकर गंभीर को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
वो भी टीम इंडिया के लिए बॉलिंग कोच तलाश रहे हैं. हालांकि, जहीर खान (Zaheer Khan) का नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन, गंभीर ने केकेआर से जुड़े एक दिग्गज का नाम सुझाया. जिनका बॉलिंग कोच बनना तय दिख रहा है.
Zaheer Khan नहीं ये खिलाड़ी बनेगा बॉलिंग कोच
- गौतम गंभीर के मुख्य हेड कोच बनने का बाद नए बॉलिंग कोच की चर्चा जोरो पर है. भारत का नया बॉलिंग कोच कौन होगा?
- क्रिकेट प्रेमी इस सवाल का जवाब जानने के लिए बड़े बेताब है. बता दें भारत के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान (Zaheer Khan) का रेस में सबसे आगे चल रहा है.
- लेकिन, अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है.
- BCCI कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बॉलिंग कोच और गौतम गंभीर के करीबी मोर्ने मोर्कल का नाम फाइनल कर लिया गया है.
BCCI जल्द कर सकती है अधिकारिक घोषणा
- BCCI की जल्द ही एक मीटिंग होने वाली है. जिसमें टीम इंडिया के नए स्टॉफ को लेकर तमाम तरह के सवालों पर चर्चा होने वाली है.
- टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के लिए नाम मोर्ने मोर्कल के रूप में फाइनल कर लिया है. बस अंतिम रूप देना बाकी है.
- बता दें कि BCCI श्रीलंका के रवाना होने से पहले नए बॉलिंग के नाम की अधिकारिक पुष्टी कर देगा.
22 जुलाई को टीम इंडिया कोलंबो हो सकती है रवाना
- भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई से खेला जाएगा.
- रिपोर्ट्स की माने तो 22 जुलाई को टीम इंडिया श्रीलंका दौरे के लिए उड़ान भर सकती है.
- उससे पहले टी20 में कप्तान बने सूर्यकुमार यादव मुंबई के एक पांच सितार होटल में प्रेसवार्ता कर सकते है.
- जिसमें उनके साथ मुख्य कोच अतीज अगरकर भी नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़े: श्रीलंका दौरा इस खिलाड़ी के करियर का साबित होगा पहला और आखिरी, अजीत अगरकर ने चुनकर की सबसे बड़ी गलती