"इसको खिलाओ पक्का जीतोगे", गौतम गंभीर ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठाई मांग, लिया चौंकाने वाला नाम

author-image
Nishant Kumar
New Update
"इसको खिलाओ पक्का जीतोगे", Gautam Gambhir ने T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को शामिल करने की उठाई मांग, लिया चौंकाने वाला नाम

Gautam Gambhir: टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की हार को भूलकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी में जुटी है. आईसीसी का यह टूर्नामेंट जून-जुलाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर किन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिलेगी. इसकी चर्चा जोरों पर है. इसी चर्चा के बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने मेन इन ब्लू को सुझाव दिया है, जो चर्चा में आ गया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

Gautam Gambhir ने टीम इंडिया को दिया सुझाव

Gautam gambhir

पूर्व भारतीय कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)का मानना है कि अगर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना है तो जसप्रीत बुमराह के अलावा एक और डेथ बॉलर ढूंढने की जरूरत है. दरअसल, मंगलवार 12 दिसंबर को भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 5 विकेट से हार गया. इस मैच में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह दोनों ने बेहद खराब गेंदबाजी की. दोनों ने पहले दो ओवर में क्रमश: 14 और 24 रन दिये.

"डेथ ओवर की गेंदबाजी की ताकत देखी होगी" -गंभीर

publive-image

इस मैच के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)ने भारत के गेंदबाजी आक्रमण के बारे में बात की. इसी दौरान उन्होंने ये सुझाव दिया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, ''विश्व कप से 6-7 महीने पहले द्विपक्षीय सीरीज की ज्यादा प्रासंगिकता नहीं है. भारत अपने गेंदबाजों को परखना चाहेगा. आप देखना चाहते हैं कि आपकी डेथ ओवर की गेंदबाजी कितनी मजबूत है, जब टी20 विश्व कप आएगा तो जसप्रीत बुमराह का दूसरा विकल्प कौन हो सकता है? नतीजों से ज्यादा इन चीजों पर ज्यादा ध्यान से नजर रखने की जरूरत है'.

गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के बयान से साफ पता चलता है कि अब समय आ गया है कि भारत द्विपक्षीय सीरीज के नतीजों से आगे बढ़कर उन गेंदबाजों के समूह की पहचान करे जो उनके लिए प्रभावी हो सकते हैं. टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लगभग पक्की है. मुकाबला सिराज, अर्शदीप, दीपक चाहर और मुकेश जैसे गेंदबाजों के बीच है.

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज भारत के लिए अहम

आपको बता दें कि हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है. इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं थे. इनमें जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है, जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जरूर होंगे. इस सीरीज के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की चुनौती का सामना करना है.

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए अहम है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज होगी और भारत के लिए सभी कॉम्बिनेशन आजमाने का ये बेहतरीन मौका होगा.

ये भी पढ़ें: 22 साल में पहली बार हरियाणा ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में राजस्थान को रौंदकर बनी चैंपियन

Gautam Gambhir team india jasprit bumrah T20 World Cup 2024