South Africa vs Team India के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट मैच का चौथा दिन बहुत ही रोमांचक तरीके से खेला गया। जहां, भारत ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य रखा। दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 का स्कोर खड़ा कर लिया है। अब यहां से भारत को सेंचुरियन टेस्ट जीतने के लिए 6 विकेट की जरुरत है और मेजबानों को 211 रन बनाने होंगे।
जीत से 6 विकेट दूर Team India
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहला टेस्ट मैच अब परिणाम की ओर आगे बढ़ रहा है। मैच का चौथा दिन मिला-जुला रहा। भारत के दिए 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए एडेन मार्करम को 1 रन पर ही आउट कर दिया था।
इसके बाद कीगन पीटरसन के रूप में भारत ने दूसरी सफलता हासिल की, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने 17 (36) के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने तीसरा विकेट भारत को तीसरी सफलता दिलाई और रासी वान डेर को 11 रन पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है। अब Team India को मैच जीतने के लिए 7 विकेट की दरकार है। वहीं घरेलू टीम को मैच अपने नाम करने के लिए 211 रन बनाने होंगे।
Team India ने दिया था 305 रनों का लक्ष्य
That's the end of India's second innings as they are all out for 174 runs.
Set a target of 305 runs for South Africa.
Scorecard - https://t.co/eoM8MqSQgO #SAvIND pic.twitter.com/ZUqXvrlJxB
— BCCI (@BCCI) December 29, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन टेस्ट मैच की टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, पहली पारी में भारत ने 327 रन बनाए। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को 197 पर ही ढ़ेर कर दिया था। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 146 रनों की बढ़त थी।
मगर दूसरी पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए Team India ने 174 रन बनाए। इस तरह भारत ने मेजबान टीम को जीत के लिए 305 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया। जबकि सेंचुरियन के मैदान का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में दिख रहा है। चूंकि इस मैदान पर आज तक 250 से अधिक का स्कोर चेज नहीं हुआ है। बताते चलें, मैच के आखिरी दिन बारिश होने की संभावना है, ऐसे में भारतीय टीम जल्द से जल्द 7 विकेट लेकर मैच को अपने नाम करना चाहेगी।