टी20 विश्व कप के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे 2 कप्तान, इस दिन साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगा भारत

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli rohit sharma t20 world cup

Team India को 26 दिसंबर से शुरु होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होना है। दौरे पर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए Team India आज मुंबई में एक साथ होंगे और उसके बाद 16 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के लिए उड़ान भरेंगे। इसका मतलब है कप्तानी की बदली होने के बाद पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा आमने-सामने आएंगे।

मुंबई में आज मिलेंगे खिलाड़ी

Rohit Sharma, team india

Team India के साउथ अफ्रीका दौरे का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहले ये दौरा 17 दिसंबर से शुरु होने वाला था, लेकिन ओमिक्रॉन के आने के बाद दौरे को 9 दिन आगे बढ़ा दिया गया। अब महीने के आखिर में शुरु होने वाले दौरे के लिए जल्द ही टीम को रवाना होना है। मुंबई में एकजुट होने के बाद भारतीय टीम अगले तीन दिन तक होटल में ही क्वारंटीन रहेगी। फिर दक्षिण अफ्रीका में भी टीम क्वारंटीन में रहेगी और बायो-बबल में ही अभ्यास करेगी। अब बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोटर्स से कहा,

'खिलाड़ी आज मुंबई में जुटेंगे। रोहित और विराट भी इसमें शामिल होंगे। वे बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश करेंगे और 16 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे।'

चेतेश्वर पुजारा ने भी किया पोस्ट

साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर किया है, जिससे ये साफ हो रहा है कि जल्द ही बायो बबल में एंट्री करेंगे। पुजारा ने लिखा, 'एक और टूर शुरू होने से पहले घर पर आखिरी दिन! आगे की चुनौती के लिए तैयार हैं, लेकिन इन दोनों की कमी खलेगी।' 

Team India के लिए ये दौरा बहुत अहम होने वाला है। विराट कोहली और राहुल द्रविड़ इस दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेंगे। ताकि वह साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दें।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा , मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंड बॉय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अरजान नागसवाला।

Virat Kohli team india Rohit Sharma