6 महीने में ही अर्श से फर्श पर आ गिरा टीम इंडिया का ये क्रिकेटर, अफगानिस्तान सीरीज खत्म होते ही करेगा संन्यास का ऐलान
Published - 17 Jan 2024, 09:46 AM

Table of Contents
Team India: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं और भारत ने दोनों ही मुकाबले अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. कुछ खिलाड़ी मौके को सही ढंग से भुनाने में कामयाब रहे तो कुछ खिलाड़ियो ने निराश प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान सीरीज़ के बाद टीम इंडिया का एक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है. कौन है वो खिलाड़ी आइए जानते हैं.
Team India के इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar)की, जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के बाद अब अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दिया गया था, हालांकि वे अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित नहीं कर सके. अब तक मुकेश कुमार की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखनो को नहीं मिला है. इस लिहाज़ से अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही सीरीज़ के बाद उन्हें भारतीय टी-20 टीम में मौका मिलने के आसार कम हैं.
दूसरे मैच में किया निराश प्रदर्शन
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को मोहाली में खेला गया था. इस मैच में मुकेश कुमार अपनी धारदार गेंदबाज़ी करने में बुरी तरीके से विफल हुए. उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च करते हुए कोई भी विकेट नहीं लिया, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें तीसरा और चौथा ओवर करने का मौका नहीं दिया. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खासा प्रभावित नहीं किया था.
साल 2023 में किया डेब्यू
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपनी तीखी गेंदबाज़ी से शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुकेश कुमार को वेस्टइंडीज़ दौरे पर टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका दिया गया. इसके बाद उन्होंने वनडे और टी-20 डेब्यू भी वेस्टइंडीज़ दौरे पर ही किया. उनके टी-20 करियर पर नज़र डाला जाए तो उन्होंने 13 टी-20 मैच में 12 विकेट अपने नाम किया है. देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा उन्हें तीसरे टी-20 मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य