भाभी की बहन पर आया दिल, तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने अपना बनाने की खाई कसम, अब शादी कर ले रहा है जिंदगी के मजे

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India, Mukesh Kumar, divya singh

Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीती है. इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे एक खिलाड़ी की प्रेम कहानी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, कुछ समय पहले भारतीय टीम के एक खिलाड़ी की शादी हुई . इस खिलाड़ी ने चार साल तक डेटिंग के बाद शादी कर ली. खास बात ये है कि खिलाड़ी ने अपने भाई की पत्नी की बहन से शादी की है. इसका खुलासा हाल ही में हुआ है. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी और क्या है इसकी लव स्टोरी.

Team India के इस खिलाड़ी ने रचाई शादी

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/5756704742227d06962ba7b8f2552a1056c6fc9b3654937912be7acd358d7c1b.jpg

मालूम हो कि टीम इंडिया ने पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस टेस्ट सीरीज के बीच में अचानक तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम का साथ छोड़ दिया. ऐसा करने का कारण उनकी शादी थी. आपको बता दें कि बिहार के गोपाल गंज में रहने वाले मुकेश ने 28 नवंबर 2023 को गोरखपुर में दिव्या सिंह के साथ सात फेरे लिए थे.

अचानक आई गेंदबाज की शादी की खबर ने एक समय फैंस को जरूर हैरान कर दिया था. इस खिलाड़ी की शादी अरेंज दिख रही थी. लेकिन ये अरेंज मैरिज नहीं बल्कि लव मैरिज थी.

मुकेश की दिव्या से मुलाकात भाई के ससुराल में हुई

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/5756704742227d06962ba7b8f2552a1056c6fc9b3654937912be7acd358d7c1b.jpg

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India ) के इस तेज गेंदबाज की लव स्टोरी भी किसी हाईवोल्टेज मैच की तरह ही रोमांचक और फिल्मी है. मुकेश कुमार और दिव्या सिंह का ये रिश्ता कोई एक दिन का मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक लंबी कहानी है. दरअसल इन दोनों की मुलाकात एक पारिवारिक समारोह में हुई थी. तभी से मुकेश को दिव्या से पहली नजर में ही प्यार हो गया . मिली जानकारी के मुताबिक, मुकेश अपने चचेरे भाई के ससुराल छपरा में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.

मुकेश ने दिव्या को 4 साल तक डेट किया

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/5756704742227d06962ba7b8f2552a1056c6fc9b3654937912be7acd358d7c1b.jpg

यहां मुकेश कुमार की मुलाकात अपने भाई की साली दिव्या सिंह से हुई, जहां टीम इंडिया (Team India ) का ये खिलाड़ी अपना दिल हार बैठा. फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. इस बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और फिर बात दोस्ती तक पहुंच गई. दोस्ती की बात कब उनके दिल तक पहुंच गई, दोनों को ही पता नहीं चला. फिर दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया. फिर दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया.

दिव्या को कई मैचों के दौरान मुकेश के साथ देखा गया

डेटिंग के दौरान दिव्या सिंह को कई मौकों पर टीम इंडिया (Team India ) के मुकेश कुमार के साथ देखा गया था. वह अक्सर मैच के दौरान उनका सपोर्ट करने आती थीं. लेकिन यहां भी किसी को इस बात की भनक नहीं लगी कि दोनों के बीच क्या चल रहा है. लेकिन एक कहावत है कि ना इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपते है.

ऐसे ही दोनों को एक साथ देखकर फैंस कई तरह के कयास लगाने लगे. फिर 28 नवंबर 2023 को ये अटकलें पूरी तरह से सही साबित हुईं, जब मुकेश और दिव्या के बीच पनप रहे इस प्यार ने पूरी दुनिया के सामने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. साथ ही जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा भी किया.

मुकेश ने कड़ी मेहनत कर टीम में जगह बनाई

आपको बता दें कि मुकेश कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. उनका जीवन संघर्षमय रहा है. उनके दिवंगत पिता काशीनाथ सिंह कभी कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करते थे. मौजूदा समय में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India ) के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर ही उन्हें आईपीएल 2023 से भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने का मौका मिला.

मुकेश कुमार अंतर्राष्ट्रीय करियर

हालांकि, मुकेश कुमार की गेंदबाजी में अभी भी कमी है. वह उचित लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं.' लेकिन उनकी गति बहुत कम है और वह गेंद को हवा में घुमाने में भी कम सक्षम हैं. अगर उनके करियर की बात करें तो 30 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले एक साल में अब तक टीम इंडिया (Team India ) के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है. उन्होंने अब तक 3 टेस्ट, 6 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 7, वनडे में 5 और टी20 में 12 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने IPL 2024 से पहले इंग्लिश कप्तान को बुरी तरह किया ट्रोल, बयान सुन गिलक्रिस्ट भी नहीं रोक पाए हंसी, VIDEO वायरल

team india Mukesh Kumar