दुनिया का सबसे महंगा वॉटर बॉय है ये भारतीय खिलाड़ी, पानी पिलाने के बाद भी हर साल BCCI से लेता है 7 करोड़
Published - 31 Jul 2023, 12:28 PM

Table of Contents
BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इस बात को दुनिया की हर क्रिकेट टीम और बोर्ड अच्छी तरह जानते हैं. भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) सबसे ज्यादा पैसे तो देती ही हैं. सपोर्ट स्टाफ भी मालामाल रहते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम को पानी पिलाने के लिए बीसीसीआई ने जिस व्यक्ति को रखा है उसकी सैलरी दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटरों से ज्यादा है.
सबसे महंगा वॉटर बॉय
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Virat-Kohli-1-7.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरे वनडे के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग XI में रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल नहीं किया गया था. ये दोनों खिलाड़ी आराम कर रहे थे. दूसरे मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब भारतीय क्रिकेटर्स को पानी पिलाने के लिए युजवेंद्र चहल के साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आए. इस दिग्गज का पानी पिलाने के लिए क्रीज पर आना उस मैच के परिणाम से भी ज्यादा बड़ी खबर बन गया.
7 करोड़ का पैकेज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Virat-Kohli-17.jpg)
विराट कोहली जैसे ही पानी पिलाने के लिए फिल्ड में उतरे वे दुनिया के सबसे महंगे वॉटर बॉय बन गए. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) को बीसीसीआई (BCCI) सालाना 7 करोड़ रुपये देती है. अब इतने पैसे कौन से वॉटर बॉय को मिलता है. खैर, ये तो मजाक वाली बात है लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई है कि विराट सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेटर और सबसे अमीर भी. अब ऐसा क्रिकेटर वॉटर बॉय बनेगा तो सुर्खियां तो बनेगी ही.
क्या तीसरे वनडे में आएगा 77 वां शतक?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Virat-Kohli-4.jpg)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट, जो उनके करियर का 500 वां मैच था, उसमें अपने अंतराष्ट्रीय करियर का 76 वां शतक जड़ा था. वनडे सीरीज विराट के लिए अबतक साधारण रही है. पहले वनडे में उन्हें बैटिंग नहीं मिली जबकि दूसरे में प्लेइंग XI से बाहर थे. तीसरे मैच में उनका खेलना तय है इसलिए फैंस को उम्मीद है कि वे तीसरे वनडे में न सिर्फ अपने करियर का 77 वां शतक लगाएंगे बल्कि भारत को सीरीज भी जीतवाएंगे.
ये भी पढ़ें- संजू-सूर्या और अक्षर तीसरे वनडे से हुए बाहर, तो इन्हें मिला मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने बदल दी पूरी प्लेइंग-XI