New Update
टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की नवंबर में शुरूआत हो सकती है. BCCI इस दौरे के लिए कई भारतीय खिलाड़ियों को वापसी का चांस दें सकता है. इस सीरीज एक नहीं बल्कि 3 विकेटकीपर को चुना जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वाड में बारे में जान लेते हैं.
रोहित शर्मा संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
- टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में है. दूसरी ओर वह बेहतरीन कप्तानी से फैंस का दिल जीत रहे हैं.
- इंग्लैंड में अगले जान जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेली जानी है. उससे पहले नवंबर में भारत को बांग्लादेश से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
- जिसमें रोहित शर्मा टीम इंडिया का नेतृत्व करते हुए आ सकते हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2023 में WTC का फाइनल खेला था.
- लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के हाथों हाल का सामना करना पड़ा था. लेकिन, हिटैमन इस बार गलती नहीं दोहराना चाहेंगे.
लंबे समय के बाद इस प्लेयर की वापसी तय
- बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट टीम इंडिया (Team India) नजरिए से काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है.
- इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को वापसी करने का मौका दिया जा सकता है. बता दें कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सर्जरी के बाद से बाहर है.
- लेकिन, वह इन दिनों NCA में BCCI की निगरानी में है. जहां वह पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
- उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए देखा जा सकता है.
ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं विकेटकीपर के दावेदार
- टीम इंडिया (Team India) में कई खिलाड़ियों ने विकेटकीपर बल्लेबाज के दौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
- बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है. वह टेस्ट में कीपर के तौर पर पहली पसंद हो सकते हैं.
- क्योंकि पंत लंबे समय से इस प्रारूप में भारतीय टीम के लिए कीपिंग कर रहे है. जबकि बैकअप के तौर पर ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है.
- जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कमान का प्रदर्शन किया. वहीं तीसरा नाम केल राहुल का है. उन्हें मध्य क्रम में अहम किरदार दिया जा सकता है.
- केएल राहुल भी विकेटकीपिंग करने में पूरी तरह से सक्षम है. वह कई मौको पर भारत के कीपर की भूमिका निभा चुके हैं.
बाग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, (विकेटकीपर) ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.