मोहम्मद शमी ने तोड़ी Team India की टेस्ट कैप्टेंसी को लेकर चुप्पी, इसके लिए भी मैं हूं तैयार

Published - 27 Jan 2022, 12:44 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:52 AM

mohammad shami

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला पूरी होने के बाद विराट कोहली ने 15 जनवरी को भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी से भी इस्तीफ़ा दे दिया. आपको बता दें कि विराट कोहली इस समय भारत के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे. व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि टेस्ट क्रिकेट में अभी भी सिलेक्टर्स कप्तान बनाने को ढूंढ रहे हैं. ऐसे में अब भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने टेस्ट टीम (Team India) की कप्तानी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर एक बहुत बड़ी बात कही है.

शमी ने Team India की टेस्ट कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

Mohammad Shami

मोहम्मद शमी ने इंडिया.कॉम से बात करते हुए कहा कि,

"मैं फिलहाल कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसके लिए मैं तैयार हूं. सच कहूं, तो कौन भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता, लेकिन यही एकमात्र चीज नहीं है और मैं टीम के लिए हर संभव तरीके से योगदान देना चाहता हूं."

तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भारत (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई देते हैं. हालांकि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में रेस्ट दिया गया था. वहीं शमी ने इस बात की भी पुष्टि की, कि वे तीनों फॉर्मेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि,

"मैं सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध हूं और अगर ऐसा होता है, तो मैं इसके लिए उत्साहित हूं."

वेस्टइंडीज़ के लिए तैयार है भारत

rohit sharma-virat kohli

आपको बता दें कि 6 फरवरी से भारत (Team India) और वेस्टइंडीज़ के बीच में 3 मैचों की वनडे सीरीज़ शुरू होने वाली है, जिसके फ़ौरन बाद दोनों टीमों के बीच में 3 मैचों की एक टी20 सीरीज़ भी खेली जाएगी. भारतीय टीम के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि कप्तान रोहित शर्मा की स्क्वाड में वापसी हो चुकी है. उन्होंने अपनी इंजरी से रिकवर कर फिटनेस टेस्ट भी क्लियर कर लिया है.

भारत (Team India)-वेस्टइंडीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत ने बुधवार को दोनों प्रारूपों की सीरीज़ के लिए अपना स्क्वाड का एलान कर दिया. इस सीरीज़ में भारतीय टीम की तरफ से कुछ नए चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टी20 के लिए सेलेक्ट किया गया है जबकि अनुभवी खिलाड़ी दीपक हुड्डा को भी वनडे सीरीज़ के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है.

वहीं हर्षल पटेल को भी मौका दिया गया है. बहरहाल, भारत का स्क्वाड काफी अच्छा दिखाई दे रहा है, और टीम वेस्टइंडीज़ के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत अफ्रीका में मिली हार को भुलाकर ये सीरीज़ जीतना चाहेगी और आगे बाड़ना चाहेगी.

Tagged:

Rohit Sharma IND vs WI 2022 test cricket mohammad shami