दूसरे ODI में टीम इंडिया को खली इस खिलाड़ी की कमी, होता तो करीब 100 रन से जीत जाता भारत
Published - 04 Dec 2025, 02:21 PM | Updated - 04 Dec 2025, 02:24 PM
Table of Contents
Team India: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के धमाकेदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 358 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, लेकिन 49.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।
हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया (Team India) को एक खिलाड़ी की कमी पूरी तरह से खेली थी, क्योंकि अगर वह खिलाड़ी इस मैच में खेल रहा होता तो भारत करीब 100 रन से यह मैच आसानी से जीत जाता।
अंतिम 10 ओवरों में हारी Team India
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया होता तो भारतीय टीम (Team India) यह मैच आसानी से अपने नाम कर सकती थी। दरअसल, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 50 ओवर में 359 रन लगाए थे, लेकिन भारत के पास इस मैच में 400 का आंकड़ा पार करने का शानदार मौका था, लेकिन वह इससे चूक गई।
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शुरुआती 40 ओवर में 284/4 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, लेकिन अंतिम ओवरों में वह सिर्फ 74 रन ही बनाने में सफल हुई थी, जबकि उनके पास केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी शामिल थे। भारत (Team India) अगर बल्लेबाजी के दौरान अंतिम 10 ओवरों में 100 से 110 रन बनाने में सफल रहती तो वह 400 का आंकड़ा आसानी से पार कर लेती।
इस खिलाड़ी की खली कमी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम (Team India) प्रबंधन वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दे सकता था, जो कि न सिर्फ निचले क्रम में आकार आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं, बल्कि भारतीय गेंदबाजी के दौरान 7 से 8 किफायती ओवर निकालने की काबिलियत भी रखते हैं।
बता दें कि, अगर दूसरे वनडे में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया होता तो फिर वह बल्लेबाजी में नीचे आकर 15-20 गेदों पर 35 से 40 रन की तेज पारी खेलने का दम रखते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी में वह भारत को आसानी से 6 से 7 किफायति ओवर डाल सकते थे, लेकिन कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया, जिन्होंने न सिर्फ 4 ओवर में 28 रन लुटा दिए, बल्कि बल्ले से केवल 1 रन बनाया और यही से भारत (Team India) ने मैच गंवा दिया।
100 रन से जीत जाता भारत
कोच गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल ने सलाह मशविरा करके वाशिंगटन सुंदर की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाया होता तो शायद भारत (Team India) ये मैच 100 रन जीत सकता था। दरअसल, रेड्डी ने अपने लिस्ट ए करियर में 26 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 35.92 की औसत के साथ 467 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, रेड्डी लिस्ट ए में 15 विकेट भी झटक चुके हैं और उनका इकॉनमी रेट भी केवल 5.96 का रहता है। ऐसे में अगर रेड्डी को सुंदर की जगह खिलाया होता तो न सिर्फ वह बल्ले से आक्रामक पारी खेलते, बल्कि गेंद से भी प्रोटियाज टीम को चोट पहुंचाते, जिसके चलते भारत (Team India) ये मैच 100 या उससे अधिक अंतर से जीत सकता था।
बता दें कि, सुंदर का लिस्ट ए मैचों में बल्लेबाजी औसत केवल 20.66 का है। जबकि 83 मैचों की 61 पारियों में वह सिर्फ 2 अर्धशतक बनाने में सफल हुए हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें बल्लेबाजी में लगातार प्रमोट किया जा रहा है।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर