अफ्रीका टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को खली इस मैच विनर खिलाड़ी की कमी, खेलता तो 2-0 से जीत जाता भारत

Published - 26 Nov 2025, 10:21 AM | Updated - 26 Nov 2025, 10:23 AM

Team India

टीम इंडिया (Team India) इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार की कगार पर है। इस मुश्किल परिस्थिति में टीम को एक मैच विनर खिलाड़ी की कमी बहुत ज्यादा खल रही है। टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी की गैरमौजूदगी महंगी पड़ी, क्योंकि मैदान पर कोई गेम-चेंजर न होने के कारण अहम पल हाथ से निकल गए।

अगर वह असरदार खिलाड़ी टीम का हिस्सा होता, तो भारत का बैलेंस और कॉन्फिडेंस कहीं ज्यादा मजबूत होता। साउथ अफ्रीका के पक्ष में झुके अहम सेशन शायद बहुत अलग होते। कई लोगों का मानना ​​है कि XI में उनके होने से Team India सीरीज 2-0 से जीत सकता था।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में Team India को खली इस मैच विनर खिलाड़ी की कमी

साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में Team India इस समय क्लीन स्विप के मुहाने पर खड़ी है और उसे जिस प्लेयर की कमी खल रही है वो कोई और नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल हैं।

जिनकी पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में मोच आ गई थी, यह मुकाबला काफी करीबी था और मैच टीम इंडिया को इस मैच में टीम इंडिया को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में गिल ने बल्लेबाजी नहीं की और यदि वह खेलते तो शायद नतीजा कुछ और होता और यही कहानी दूसरे टेस्ट में भी देखने को मिली, जहां टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखर गई, शायद गिल होते तो यह स्थिति नहीं होती।

ये भी पढ़ें- फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अफ्रीका ODI से पहले हार्दिक पांड्या को टीम में मिली जगह, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

शुभमन गिल: भारत के नए टेस्ट स्टार

दिसंबर 2020 में अपने डेब्यू के बाद से शुभमन गिल का टेस्ट करियर काफी बेहतर हुआ है। नवंबर 2025 तक 40 टेस्ट मैच, 2,843 रन, 41.81 की औसत और 10 शतक के साथ, गिल ने खुद को Team India के सबसे बेहतरीन मॉडर्न रेड-बॉल बल्लेबाजों में से एक के रूप में मज़बूती से स्थापित कर लिया है।

एक होनहार ओपनर से भारत के टेस्ट कप्तान तक का उनका सफ़र उनकी तकनीकी सुधार और मानसिक मजबूती दोनों को दिखाता है। गिल की तालमेल बिठाने की क्षमता—इनिंग की शुरुआत करने से लेकर अहम नंबर 3 की भूमिका में जमने तक—उनके विकास का मुख्य कारण रही है।

उनका सबसे बड़ा स्कोर, जुलाई 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त 269 रन, सबसे लंबे फ़ॉर्मेट में हावी होने की उनकी क्षमता का सबूत है।

2025 इंग्लैंड सीरीज में जमकर बोला बल्ला

गिल की लीडरशिप और बैटिंग का कमाल इंग्लैंड में 2025 की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में साफ दिखा, जो 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई। विदेशों में अपने खराब रिकॉर्ड की वजह से बहुत ज़्यादा आलोचना झेलने के बाद भी, गिल ने अपने आलोचकों को ोरदार जवाब दिया।

Team India में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं थे – जो टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके थे – गिल ने एक युवा, बदलती टीम को गाइड करने की जिम्मेदारी उठाई।

टेक्निकल बदलाव और शांत रवैये ने उन्हें अपनी लय फिर से पाने में मदद की। लीड्स में उनकी पहली विदेशी सेंचुरी (147) ने उनकी वापसी को दिखाया और उन्हें टेस्ट कप्तान के तौर पर अपनी पहली पारी में सेंचुरी बनाने वाले सिर्फ़ चौथे भारतीय बना दिया।

एजबेस्टन टेस्ट ने उनकी रेप्युटेशन को और बदल दिया, जहाँ उन्होंने बर्मिंघम में Team India की पहली जीत पक्की करने के लिए 269 और 161 रन बनाए।

रिकॉर्ड, असफलताएं और वापसी

जिन मैचों में वह लड़खड़ाए, उनमें भी गिल ने रिकॉर्ड तोड़ना जारी रखा। लॉर्ड्स में, 16 और 6 के स्कोर के बावजूद, उन्होंने एक इंग्लैंड दौरे में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के राहुल द्रविड़ के 2002 के आइकॉनिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

मैनचेस्टर में, पहली पारी में खराब शुरुआत के बाद, उन्होंने दबाव वाली स्थिति में 103 रन बनाए, जिससे भारत को 0/2 से उबरने में मदद मिली। इस सेंचुरी ने उन्हें एक टेस्ट सीरीज में किसी कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा शतक बनाने के मामले में सुनील गावस्कर और डॉन ब्रैडमैन के बराबर ला खड़ा किया।

द ओवल में, एक रन-आउट ने उनकी आखिरी पारी समय से पहले खत्म कर दी, लेकिन फिर भी उन्होंने एक सीरीज़ में किसी भारतीय टेस्ट कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा रन बनाने का गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

गिल ने इंग्लैंड टूर 75.40 के एवरेज से 774 रन के साथ खत्म किया—यह टेस्ट सीरीज में Team India का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जो सिर्फ़ गावस्कर के 1971 में बनाए गए 774 रन से पीछे है। दुनिया भर में, सिर्फ़ डॉन ब्रैडमैन ने कप्तान के तौर पर एक सीरीज़ में इतने रन बनाए हैं।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में खल रही कमी

टेस्ट क्रिकेट में गिल ने जो रुतबा हासिल किया है, और जो रिकॉर्ड बनाए हैं, उसे देखते हुए उनकी कमी अफ्रीका टेस्ट सीरीज में Team India को खल रही है। खासकर तब जब भारतीय बल्लेबाजों ने पूरे सीरीज में अफ्रीकी गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए हैं। ऐसे में फैंस भी कह रहे हैं कि यदि इस टेस्ट सीरीज में गिल होते तो कहानी कुछ और होती।

ये भी पढ़ें- RCB के फिलिप साल्ट का अबू धाबी टी10 लीग में कोहराम, 256 के स्ट्राइक रेट से ठीक डाले 123 रन

Tagged:

shubman gill team india IND VS SA test cricket
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

चोटिल होने की वजह से गिल गुवाहाटी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में स्वीप शॉट खेलने के दौरान उनकी गर्दन में मोच आई थी। बाद में दूसरी पारी में बैटिंग करने भी नहीं आए।