VIDEO: काउंटी इलेवन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, मयंक-पुजारा ने तोहफे में दे दिए अपने विकेट

author-image
Sonam Gupta
New Update
VIDEO: काउंटी इलेवन के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश, मयंक-पुजारा ने तोहफे में दे दिए अपने विकेट

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) को काउंटी इलेवन के साथ रिवरसाइट ग्राउंड में खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले सेशन में 3 विकट गंवा दिए। हालांकि भारत की ओर से केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेल ली है और वह क्रीज पर अभी भी नाबाद डटे हुए हैं। वह अच्छे इंटेंट के साथ बैटिंग करते दिख रहे हैं।

Team India की खराब शुरुआत

काउंटी इलेवन के साथ खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच में Team India की बहुत ही निराशाजनक शुरुआत हुई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद अब टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज प्रैक्टिस मैच में भी फ्लॉप रहे। इस प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 9 रन पर आउट हो गए। तो वहीं मयंक अग्रवाल व चेतेश्वर पुजारा का विकेट तो बहुत ही हैरान करने वाला रहा।

मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत की थी और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 चौकों की मदद से 28 रन बना लिये थे लेकिन एक बेहद ही खराब शॉट ने उनकी पारी का अंत कर दिया। लिंडन जेम्स की गेंद पर अग्रवाल ड्राइव खेलने गए और गेंद उनके बैट और पैड्स के बीच में से विकेट पर जा लगी। अगले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का विकेट तो ऐसे गिरा, जिसको देखकर आपको भी हंसा आ जाएगी। पुजारा ने 47 गेंदों में 21 रन बनाए और वो ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर LBW आउट हुए। कार्सन की गेंद पर पुजारा आगे बढ़े और फिर उन्होंने गेंद को पैड्स से खेलना चाहा लेकिन वो चकमा खा गए और विकेटकीपर रियू ने उन्हें चलता कर दिया।

विराट, रहाणे, अश्विन नहीं टीम का हिस्सा

team india

Team India के कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे व रविचंद्रन अश्विन काउंटी इलेवन के साथ खेले जा रहे पहले प्रैक्टिस मैच में नहीं खेल रहे हैं। बीसीसीआई ने बयान जारी कर भारत के कप्तान और उपकप्तान की चोट के बारे में जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि विराट कोहली को सोमवार देर शाम को पीठ में अकड़न महसूस हुई।

इसकी वजह से वे आराम पर हैं। उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने तीन दिन के प्रैक्टिस मैच में नहीं खेलने की सलाह दी थी। अजिंक्य रहाणे के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में हल्की सूजन थी. इसके चलते उन्हें इंजेक्शन लेना पड़ा।

यहां देखें मयंक अग्रवाल का विकेट

अंजिक्य रहाणे टीम इंडिया चेतेश्वर पुजारा मयंक अग्रवाल