BCCI की राजनीति का 2 साल से शिकार हो रहे इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, रणजी में गेंदबाजों की कुटाई कर खेली तूफानी पारी

Published - 27 Dec 2022, 04:58 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:43 AM

BCCI की राजनीति का 2 साल से शिकार हो रहे इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, रणजी में गेंदबाजों की कुटाई कर...

Team India: भारत और श्रीलंका के बीच रोमांचक सीमित ओवर क्रिकेट श्रृंखला का आगाज़ होने जा रहा है. नए साल यानि 2023 के पहले महीने जनवरी में श्रीलंका भारत का दौरा करेगा. जिसमें दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. जहां T20I सीरीज़ का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं 10 जनवरी को वनडे श्रृंखला का पहला मैच होगा.

वहीं इस रोमांचक व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़ के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल का बल्ला रणजी ट्रॉफी में जमकर बोल रहा है. उन्होंने टीम (Team India) में वापसी आने के संकेत दिए हैं.

2 साल पहले मयंक अग्रवाल ने खेला था आखिरी वनडे

Mayank Agarwal-Team India

आपको बता दें कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को बीसीसीआई पिछले काफी समय से नज़रअंदाज़ कर रही है. उन्हें खेलने का बिल्कुल मौका नहीं मिला है. मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2 साल पहले खेला था. वहीं उसके बाद अग्रवाल को टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया.

हालांकि अब श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ से पहले मयंक अग्रवाल अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के खेले गए लगातार 2 मैचों में 2 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से टीम में वापसी करने के लिए बीसीसीआई का दरवाज़ा खटखटाया है.

इन खिलाड़ियों की वजह से Team India में नहीं मिल रहा मौका

Shikhar Dhawan-KL Rahul

टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज़ करने के लिए इस समय पहली पसंद केएल राहुल बने हुए हैं. हालांकि शिखर धवन भी ओपनर की दौड़ में हमेशा से बने रहते हैं. वह रोहित या केएल की गैरमौजूदगी में टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आते हैं.

हालांकि वनडे में तो केएल राहुल से ऊपर शिखर धवन को माना जाता है. अभी हाल ही में हुई बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में रोहित और गब्बर पारी का आगाज़ करते नज़र आए थे. जबकि केएल राहुल मध्य क्रम में खेल रहे थे. ऐसे में धवन और राहुल की वजह से मयंक का नाम दूर-दूर ट्रक नहीं है. वहीं अब युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया है.

इसके अलावा बात करें मयंक अग्रवाल के आंकड़ों की तो, उन्होंने अब तक भारत (Team India) के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 1488 और 86 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

यह भी पढ़े: PAK vs NZ: लाथम-कॉनवे ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, मजबूत स्तिथि में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

Tagged:

indian cricket team team india IND vs SL IND vs SL 2022 MAYANK AGARWAL