टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस स्टार खिलाड़ी की खलेगी कमी, जीत चुका है IPL ट्रॉफी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India may miss the absence of Shreyas Iyer who won the IPL 2024 trophy for KKR in T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुकी है. आईसीसी टूर्नामेंट 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होगा. रोहित की कप्तानी वाली टीम 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले भारतीय टीम एक बड़ी समस्या का सामना कर रही है, जो मेगा टूर्नामेंट के दौरान परेशानी का सबब बन सकती है. यह परेशानी आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय स्क्वॉड में एक स्टार टैलेंटेड खिलाड़ी का चयन न होना है. जिसकी कमी कप्तान रोहित शर्मा को भी खल सकती है.

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी की कमी हो सकती है महसूस

  • मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर के लिए शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है.
  • आपको बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी इस समय अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी परफॉर्म नहीं करते हैं, तो भारत को आगामी टूर्नामेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
  • ऐसे में भारत के पास मध्यक्रम में उनका कोई विकल्प नहीं है. लेकिन, अगर स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) होते तो इस कमी को पूरा सकते थे.

मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर का रहा है शानदार रोल

  • आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर मध्यक्रम में एक मजबूत बल्लेबाज हैं, जो टी20 विश्व कप 2024  (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को स्थिरता देते हैं.
  • मालूम हो कि अय्यर ने पिछले वनडे विश्व कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.
  • इतना ही नहीं, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई पारी काफी अहम थी.
  • अय्यर ने 2023 विश्व कप में 530 रन बनाए थे. ऐसे में अय्यर टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते थे.

श्रेयस अय्यर का टी20 क्रिकेट करियर

  • इसके अलावा अगर श्रेयस अय्यर के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 51 टी20 मैचों में 30.66 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं.
  • उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 37 गेंदों पर 53 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: भारत का T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतना हुआ तय! ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

team india indian cricket team shreyas iyer T20 World Cup 2024