हार्दिक पांडया की इन 3 कमियों की वजह से टीम इंडिया हार सकती है टी20 वर्ल्ड कप, कप्तान को जल्द निकालना होगा इनका हल
Published - 03 May 2024, 02:03 PM

Table of Contents
Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडरों में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 विश्व कप 2024 में जगह मिली है. उनके सिलेक्शन के बाद कुछ फैंस सवाल खड़ा कर रहे हैं. हार्दिक के हालियां फॉर्म को देखते उन्हें 15 स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाना चाहिए था. ऐसे कुछ सवाल सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. क्योंकि, IPL 2024 में पांड्या ने बॉलिंग और बैटिंग में साधारण प्रदर्शन किया है जो टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप में खतरे की घंटी बन सकता है. आइए इस रिपोर्ट में समझने की कोशिश करते हैं कि क्या हार्दिक की ये 3 गलतियां कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 विश्व कप जीतने का सपना तोड़ सकती है!
1. बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप साबित
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2024 में बतौर कप्तान मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. लेकिन, वह बल्लेबाजी में कोई खास असर नहीं दिखा पाए हैं. जिसकी वजह से उनकी टीम मुंबई का प्रदर्शन का स्थर गिरता चला जा रहा है.
पांड्या पर खराब बल्लेबाजी करने के आरोप लग रहे हैं.क्योंकि, उन्होंने पूरे सीजन अपनी बैटिंग से निराश किया है. दस मैचों में 21.88 खराब औसत से 197 रन बनाए हैं. उनका बचे 4 मैचों में फॉर्म में लौटना जूरूरी है. नहीं तो टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
2. गेंदबाजी में नहीं चटका पा रहें विकेट
टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बतौर ऑल राउंडर स्क्वाड में शामिल किया गया है. जिसके बाद एक बात तो साफ है कि उन्हें पांचवें गेंदबाज के रूप में हर हाल में बॉलिंग करना होगा. अगर वह किसी कारण अपने कोटे के 4 ओवर नहीं करते हैं रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ सकती है.
आईपीएल में पांड्या बॉलिंग से गुरेज करते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 11.00 की महंगी इकॉनॉमी से रन लूटाए हैं. जो चिंता का विषय है. इतना ही नहीं उन्हें अपने आप को इंजरी से भी दूर रखना होगा होगा. क्योंकि, वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2021 में टीम को धोखा दें चुके हैं. उन्हें इंजरी के चलते बीच इवेंट से बाहर होना पड़ा.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर