सूर्या-शार्दुल नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की वजह से वर्ल्ड कप 2023 में हारेगी टीम इंडिया, हर मैच में दे रहा है धोखा

World Cup 2023: 5 अक्टूबर 2023 से शुरु हो रहे वनडे विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार के रुप में उतरेगी. टीम इंडिया ने हाल में एशिया कप 2023 और भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में जीत हासिल कर अपनी संभावनाओं मजबूत भी किया है. लेकिन टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो विश्व कप में भारत की उम्मीदों के लिए खतरा बन सकता है. ये खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव या शार्दुल ठाकुर नहीं बल्कि कोई और है.

टीम के लिए मुसीबत बना यह दिग्गज

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के दिग्गज ऑलराउंडर्स में शुमार रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का फॉर्म में टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. टेस्ट फॉर्मेट में जडेजा जितने ही कमाल के रहे हैं उतना ही निराशाजनक प्रदर्शन उनका वनडे फॉर्मेट में रहा है. जडेजा टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. गेंदबाजी में तो वो अपना काम कर देते हैं. रन रोकने के अलावा विकेट भी चटका लेते हैं लेकिन 2013 के बाद से भारत में वनडे में वे एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से ये बड़ी परेशानी है.

पिछले 10 मैचों में कैसा रहा है जडेजा का प्रदर्शन?

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा को पिछले 10 मैचों में 7 बार बल्लेबाजी का अवसर मिला है. इन 7 पारियों में उनके बल्ले से 8, 14, 4, 7, 3, 13 और 35 रन निकले हैं. 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी मजबूत हो इसलिए टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी पर तरजीह दे रही है लेकिन 7 वें नबर पर आने वाले जडेजा का फॉर्म कहीं ज्यादा परेशानी का सबब है. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो फिर विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

रवींद्र जडेजा का ऐसा रहा है वनडे करियर

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

रवींद्र जडेजा भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिनके नाम वनडे में 200 विकेट हैं. इसके साथ ही वे कपिल देव के बाद भारतीय टीम के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे क्रिकेट में 2500 रन और 200 विकेट हैं. रवींद्र जडेजा ने 186 एकदिवसीय मैचों में 13 अर्धशतक जड़ते हुए 2636 रन बनाए हैं तथा 204 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- स्टार्क-शाहीन या बोल्ट से नहीं, इस गेंदबाज से है भारत को बड़ा खतरा, अकेले दम पर भारत को वर्ल्ड कप से कर सकता है बाहर