ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे खेलने के लिए तय हो गई टीम इंडिया, भारत को मिले गए कप्तान और उपकप्तान, 4 विकेटकीपर शामिल

Published - 16 Feb 2025, 11:15 AM

Team india (5)

भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करने जा रही है। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा एंड कंपनी संस्करण का पहला मैच खेलेगी। इसके समापन के बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 खेलेंगे, जिसके कारण टीम इंडिया करीब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेगी। जून 2025 में भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेगा। इस दौरान उसे कई खूंखार टीमों का सामना करना है। ऑस्ट्रेलिया टीम भी तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरा करेगी। भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज के लिए नई टीम (Team India) का चयन कर सकते हैं, जिसमें चार विकेटकीपरों को मौका मिलने की संभावना है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

Team India odi

दरअसल, भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे और पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए कंगारू खिलाड़ी भारत दौरे पर आएंगे। फरवरी 2026 में होने वाली आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मुकाबले काफी अहम हैं। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता एकदिवसीय सीरीज के लिए नई टीम का चयन कर सकते हैं, जिससे विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है। जबकि चार विकेटकीपर्स को टीम में जगह मिल सकती है।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

साल 2024 में भारत के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए इन्होंने यह कदम उठाया था। इसलिए अब अटकलें लगाई जा रही है कि ये तीनों खिलाड़ियों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर देंगे। रोहित शर्मा की बाद टीम इंडिया (Team India) की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। उन्हें टीम के अगले कप्तान के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल टीम की बागडोर संभाल सकते हैं।

चार विकेटकीपर्स को मिलेगा मौका!

IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में चार विकेटकीपर्स को मौका मिल सकता है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन और संजू सैमसन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। इनके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती समेत कई धाकड़ खिलाड़ी टीम में नजर आ सकते हैं।

IND vs AUS वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इस खिलाड़ी के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका, नहीं तो 25 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वाइल्ड कार्ड एंट्री को तैयार ये 3 खिलाड़ी, एक तो अकेला शुभमन-रोहित पर भारी

Tagged:

ISHAN KISHAN team india kl rahul ind vs aus rishabh pant Sanju Samson