अजीत अगरकर की इस गलती की टीम इंडिया को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा

Published - 09 Sep 2025, 11:19 AM | Updated - 09 Sep 2025, 11:27 AM

Team India 15

Team India: एशिया कप 2025 का आगाज कुछ ही घंटों में होने वाला है। यूएई के मैदान पर टी-20 फॉर्मेंट में ये टूर्नामेंट खेला जाने वाला है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत की दावेदारी पेश करेंगी। हालांकि, भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होने वाला है।

लेकिन एशिया कप 2025 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा घोषित टीम को लेकर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है। उनका कहना है कि स्क्वाड सेलेक्शन में हुई एक गलती की कीमत भारतीय टीम को भारी पड़ सकती है। क्या है पूरी बात? जानिए...

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 शुरू होने से चंद घंटे पहले Team India के लिए आई गुड न्यूज़, ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार

Team India को लेकर दिग्गज ने किया दावा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए सेलेक्ट हुई स्काड को लेकर बड़ी बात कह दी है। उनका कहना है कि टीम में एक ऑलराउंडर की कमीं है। टीम इंडिया ने टी-20 विश्वकप हार्दिक और अक्षर के साथ ही रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में जीता था।

लेकिन एशिया कप के लिए टीम के बाद दो ही स्टार ऑलराउंडर के विकल्प हैं। टीम में वॉशिगंटन सुंदर की कमीं खलने वाली है। मोहम्मद कैफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'रोहित ने टी20 विश्व कप तीन ऑलराउंडरों अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक के साथ जीता था।

इसका मतलब यह था कि भारत के पास 6 सटीक बॉलिंग विकल्प थे। साथ ही नंबर-8 तक उसके पास बल्लेबाजी थी। किन एशिया कप में हार्दिक और अक्षर दो ही ऑलराउंडर हैं. ऐसे में भारत को नया विनिंग कॉम्बिनेशन बनाना होगा. निश्चित तौर पर वॉशिगंटन की कमी बहुत ही ज्यादा खलने जा रही है।'

कैफ बोले Team India को खलेगी सुंदर की कमीं

मोहम्मद कैफ ने अपनी ट्वीट में दावा किया है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिगंटन सुंदर की कमीं भारतीय टीम को एशिया कप में खलने वाली है। वाशिंगटन सुंदर ने हाल फिलहाल में भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक शतक भी लगाया था। खिलाड़ी का टी-20 करियर भी शानदार रहा है। वाशिंगटन सुंदर के टी.-20 करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 54 मैच खेले हैं। जहां पर उन्होंने 13.78 के औसत से 193 रन बनाए हैं। साथ ही 54 मैचों में 48 विकेट भी लिए हैं, जहां पर उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है।

यूएई के साथ Team India को खेलना है पहला मैच

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम (Team India) को अपने सफर की शुरुआत 10 सितंबर से करनी है। टीम इंडिया का पहला मैच यूएई के साथ में है। इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा। ये कहा रहा है कि ये मैच इस टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच होने वाला है।

भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम के बीच इस मैच के बाद टीम इंडिया को अपना आखिरी लीग मैच ओमान के साथ खेलना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप खेलने पहुंची टीम इंडिया इस खिताब की सबसे प्रबल दावेदार कही जा रही है।

एशिया कप 2025 के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में टीम पर बोझ साबित होगा ये खिलाड़ी, मौका देने की गंभीर को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।