T20 World Cup 2024: 2 जून से विश्व कप 2023-24 की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी ने इस बार टी-20 विश्व कप की मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और यूएसएस को सौंपी है. कुल 20 टीमें इस बार टी-20 विश्व कप 2024 में अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होने वाला है.
टीम इंडिया लीग स्टेज के सभी मैच यूएसएस में खेलेगी. हालांकि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले भारतीय टीम को नया सेलेक्टर मिलने वाला है. इसके लिए बीसीसीआई पैनर में मंथन भी चल रहा है. ऐसे में पूरी संभवानाएं हैं कि टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से पहले ही नया सेलेक्टर मिल जाए.
T20 World Cup 2024 में भारत को मिल सकता है नया चयनकर्ता
- दरअसल अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी में फिलहाल 4 ही सेलेक्टर हैं. ऐसे में बीसीसीआई पांचवे सेलेक्टर की तलाश कर रही है.
- इस वक्त सेलेक्शन कमेटी में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलील अंकोला, श्रीधरन सरथ शामिल हैं, वहीं अजीत अगरकर कमेटी के मुख्य अध्यक्ष हैं. लेकिन बीसीसीआई विश्व कप 2024 से पहले कमेटी में पांचवे सेलेक्टर की नियुक्ति करना चाहती है.
- कमेटी में फिलहाल नॉर्थ ज़ोन की अगुवाई करने वाला सेलेक्टर मौजूद नहीं है. ऐसे में बोर्ड विश्व कप 2024 से पहले कमेटी में पांचवें सेलेक्टर का पद भरने की कोशिश में लगा हुआ है.
ये 3 पूर्व खिलाड़ी रेस में शामिल
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांचवे सेलेक्टर के रूप में 3 पूर्व खिलाड़ी का नाम सबसे आगे आ रहा है. इन खिलाड़ियों में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ अजय रात्रा, निखिल चोपड़ा और मिथुन मन्हास का नाम शामिल है.
- पांचवे सेलेक्टर के रूप में इन तीन खिलाड़ियों में से कोई एक खिलाड़ी नॉर्थ ज़ोन की अगुवाई कर सकता है. अजय रात्रा हाल ही में कई घरेलू टीम को कोंचिग देते हुए दिखे थे.
- वहीं निखिल चोपड़ा फिलहाल कॉमेंट्री की दुनिया मे सक्रीय है और वे जियो सिनेमा के लिए आईपीएल में हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. ऐसे में अजय रात्रा और मिथुन मन्हास रेस में आगे दिखाई देते हैं.
- हालांकि विश्व कप से पहले बीसीसीआई अपने पांचवे सेलेक्टर के रूप में मुहर लगा लगाएगी.
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी हुई थी भंग
- साल 2022 में बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी को भंग कर दिया था. दरअसल चेतन शर्मा ऑन कैमरा स्टिंग ऑपरेशन का शिकार हुए थे, जिसकी वजह से उनकी कमेटी को भंग कर दिया गया था.
- उनकी कमेटी में देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह, और सुनील जोशी शामिल थे. वहीं 4 जुलाई को बीसीसीआई ने एक नई सेलेक्शन कमेटी की गठन किया, जिसकी अगुवाई अजीत अगरकर को सौंपी गई थी.
- उनकी कमेटी में फिलहाल शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलील अंकोला और सिद्धार्थ शरथ शामिल हैं और पांचवे सेलेक्टर की तलाश जारी है.
टी20 में रोहित शर्मा संभालेंगे कप्तान
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले सबसे बड़ा सवाल पैदा हो रहा था कि आखिर टीम इंडिया की कमान किस खिलाड़ी के हाथ में होगी.
- लेकिन जय शाह ने इस बात की मुहर लगाते हुए रोहित शर्मा को टी-20 विश्व कप का कप्तान नियुक्त कर दिया है. टी-20 विश्व कप 2022 में भी रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी और भारत को सेमीफाइनल तक का सफर तय कराया था.
- इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 में भी रोहित ने शानदार कप्तानी की थी और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था.
- उनकी कप्तानी से प्रभावित होकर जय शाह ने एक बार फिर से भरोसा जताया है.
विराट कोहली के खेलने पर संशय!
- माना जा रहा है कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, जिन्होंने हाल ही में आईपीएल और टीम इंडिया के लिए आक्रामक बल्लेबाज़ी की है.
- वहीं विराट कोहली के धीमी स्ट्राइक रेट की वजह से अगरकर उन्हें भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं करना चाहते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि अगरकर विराट कोहली को मनाएंगे की वे विश्व कप 2024 में भाग न लें.
- ताकि उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके. अगरकर टी-20 में कोहली के स्ट्राइक रेट से खुश नहीं है. ऐसे में विराट का पत्ता टी-20 विश्व कप से साफ हो सकता है.
- उनकी जगह पर तिलक वर्मा, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: श्रेयस-स्टार्क और रिंकू की तिगड़ी पड़ेगी हैदराबाद पर भारी! पहले मैच में ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI
ये भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली में दिखा हार्दिक पांड्या का अंदाज, LIVE मैच में छपरी डांस कर लूटी महफ़िल