New Update
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 विश्व कप 2024 में भाग ले रही है. टूर्नामेंट में अब तक भारत का सफर शानदार रहा है. अब तक खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उसी की सरज़मीं पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. माना जा रहा है कि इस दौरे के लिए टीम इंडिया में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ नई सलामी जोड़ी भी मिलेगी.
Team India को मिलेगी नई सलामी जोड़ी!
- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम में उन खिलाड़ियों को अधिक मौका दिया जाएगा, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.
- ऐसे में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद है. जायसवाल फिलहाल भारतीय स्क्वाड में शामिल है.
- लेकिन उन्हें अब तक टी-20 विश्व कप की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. वहीं गायकवाड़ इन दिनों महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं.
- दोनों लगातार आईपीएल में रन बना रहे हैं. ऐसे में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज़ मौका मिलने की उम्मीद है.
लगातार बना रहे हैं रन
- गायकवाड़ और जायसवाल ने आईपीएल 2023 में भी कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. दोनों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ और वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भी चुना गया था.
- भारत के लिए पिछले साल गायकवाड़ और जायसवाल ने कई यादगार पारियां भी खेली है. भविष्य को देखते हुए भी दोनों को मौका दिया जाएगा साथ ही दोनों के टीम में शामिल होने से राइट हैंड और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन की कमी पूरी हो जाएगी.
ऐसा रहा है दोनों का हालिया प्रदर्शन
- आईपीएल 2024 में जायसवाल ने खेले गए 15 मैच में 31.07 की औसत के साथ 435 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक शामिल है.
- वहीं गायकवाड़ ने सीएसके की ओर से 14 मैच में 53 की औसत के साथ 583 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें: निकोलस पूरन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे बेबस अफ़ग़ानिस्तान, 1 ओवर में कूटे 36 रन, वेस्टइंडीज की 104 रन से धमाकेदार जीत