IPL 2025 के दौरान भारत के शेड्यूल में बदलाव!, अब इस विदेशी टीम के खिलाफ नहीं खेलेगी क्रिकेट
Published - 03 May 2025, 07:26 PM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। लेकिन इसके बाद भारत के खिलाड़ियों को लगातार क्रिकेट खेलना है। भारतीय टीम के शेड्यूल पर नजर डालें तो यह काफी टाइट है। लेकिन इस बीच भारत के शेड्यूल में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
पूरी संभावना है कि भारतीय टीम जल्द ही कोई विदेशी दौरा रद्द कर दे। इसके बाद वह सीरीज नहीं खेलने वाली है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं
Team India के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ

बीसीसीआई अगस्त में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज रद्द कर सकता है। ऐसी खबरें हैं कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तान का समर्थन जताए जाने के बाद बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से हटने का फैसला कर सकता है।
टाइम्स ऑफ इंडियन की रिपोर्ट में सूत्र से मिली जानकारी के बाद ऐसी चर्चा है। आपको बता दें कि एक तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब चल रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने भारत के खिलाफ एक भद्दा बयान दिया है, जिस पर भारत सरकार ने भी जवाब दिया है।
बांग्लादेश के सैन्य अधिकारी ने दिया विवादित बयान
दरअसल, पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हमले के बाद सेवानिवृत्त बांग्लादेशी सैन्य अधिकारी एएलएम फजलुर रहमान ने चीन के साथ संयुक्त सैन्य व्यवस्था की बात कही थी। वे मौजूदा अंतरिम सरकार के भी काफी करीबी हैं और हाल ही में उन्होंने भारत (Team India)के पूर्वोत्तर राज्यों पर आक्रमण का सुझाव देकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।
सेवानिवृत्त सेना अधिकारी एएलएम फजलुर रहमान ने कहा- अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए। इस संबंध में, मुझे लगता है कि चीन के साथ संयुक्त सैन्य व्यवस्था पर चर्चा शुरू करना जरूरी है,
Team India बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का बहिष्कार कर सकती
भारत (Team India) ने अब उनके बयान को गंभीरता से लिया है। ऐसी खबरें हैं कि टीम इंडिया इस कारण बांग्लादेश के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज का बहिष्कार कर सकती है। भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज 17 अगस्त से शुरू होनी थी। बदले हालात के कारण इस सीरीज का होना संदिग्ध है। साथ ही, अगर टीम इंडिया इसी दौरान किसी अन्य देश के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करती है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
Tagged:
team india india vs Bangladesh IND vs BAN indian cricket team India tour of Bangladesh 2022