New Update
रविवार को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कप्तानी में भारतीय टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा। कोलंबो में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में रोहित शर्मा एंड कंपनी का बल्लेबाजी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसके चलते टीम ने करारी शिकस्त झेली। इसके बाद से ही भारतीय फैंस टीम पर काफी भड़के हुए हैं। इस बीच, कुछ प्रशंसक टीम की हार के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी (Gautam Gambhir) एक गलती की वजह से टीम को मैच गंवाना पड़ा।
Gautam Gambhir की ये गलती डुबाएगी टीम इंडिया की लुटिया
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सभी खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं।
- पहला मैच टाई हो जाने के बाद दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा। विराट कोहली, केएल राहुल, शिवम दुबे, शुभमन गिल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों का बल्ला अब तक खामोश रहा है।
- हालांकि, टीम की इस हालत का ठिकरा भारतीय फैंस ने हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सिर पर फोड़ा है। प्रशंसकों का कहना है कि उनके एक फॉसले की वजह से बल्लेबाजों के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है।
Gautam Gambhir का फैसला पड़ेगा टीम पर भारी!
- दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के मुख्य कोच बनने के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं। श्रीलंका दौरे पर कई बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखा गया है।
- लेकिन इस बीच सबसे बड़ा बदलाव भारतीय के बैटिंग ऑर्डर में हुआ है। वनडे सीरीज में बल्लेबाज अपने क्रम से अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते नजर आए हैं।
- दूसरे वनडे मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए, जबकि फिनिशर की भूमिका निभानें वाले अक्षर पटेल को पांचवें नंबर पर भेजा गया।
Gautam Gambhir पर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा
- चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे उतरे। लिहाजा, बल्लेबाजी क्रम में बदलाव का नतीजा यह हुआ कि बल्लेबाज के लिए रन बनाना काफी मुश्किल हो गया।
- इसलिए भारतीय फैंस का दावा है कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) का टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर के साथ छेड़छाड़ करना भारत के लिए भारी पड़ सकता है। इसके चलते हेड कोच को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी।
- मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 241 रन बनाना भारतीय खिलाड़ियों के लिए पहाड़ तोड़ने जैसा साबित हुआ। टीम 208 रन पर ही ऑलआउट हो गई और 32 रनों से हार झेली।
यह भी पढ़ें: “गंभीर ने बेड़ागर्क कर दिया”, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे ODI में हार के बाद भड़के भारतीय फैंस, जमकर निकाली भड़ास