यशस्वी-रोहित की जोड़ी ने तोड़ा अंग्रेजों के बैजबॉल का घमंड, भारत ऐसा करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India made world record in Test format Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal scored fastest 100 runs in 12 overs

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में दोनों टीम के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला जारी है। 24 जुलाई को इस मैच के चौथे दिन का खेल खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। भारत के इस प्रदर्शन ने अंग्रेजों के बैजबॉल क्रिकेट का घमंड भी तोड़ दिया।

Team India ने तोड़ा अंग्रेजों के बैजबॉल का घमंड

WI vs IND: team india

पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। मैच के चौथे दिन यानी 23 जुलाई को भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी का आगाज किया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ और धमाकेदार प्रदर्शन कर अंग्रेजों के बैजबॉल क्रिकेट का घमंड भी तोड़ दिया।

दूसरी पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने तेजतर्रार बल्लेबाजी की। इन दोनों की इस बल्लेबाजी के बूते टीम इंडिया ने महज 71 गेंदों पर 98 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा 57 रन के निजी स्कोर पर शैनन गैब्रियल की गेंद पर अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट हो गए। हालांकि, उनके विकेट गंवा देने के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

13 ओवर में बनाए 100 रन

ENG vs AUS: Zak Crawley

दरअसल, रोहित शर्मा के 11.5 ओवर में आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल आए। जिसके बाद उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर महज 12.2 ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। भारत (Team India) ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। उसने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को धराशायी किया है। साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने 13.2 ओवर में 100 रन बनाए थे।

बैजबॉल में इंग्लैंड को भी पछाड़ा

team india

गौरतलब है कि मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम बैजबॉल क्रिकेट खेलने के लिए मशहूर है। क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में इंग्लिश खिलाड़ी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के  13.4 ओवर में 100 रन जड़ दिए थे। लेकिन अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उनके टीम बैजबॉल क्रिकेट खेलने के घमंड को चकनाचूर कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है।यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा की जोड़ी ने साबित कर दिया है कि टीम इंडिया (Team India) भी बैजबॉल खेलने का दम रखती है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

team india Rohit Sharma indian cricket team yashasvi jaiswal WI vs IND