IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा में तीसरा टेस्ट चल रहा है। इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर फील्डिंग कर रही है। लेकिन भारत के इस फैसले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया। कंगारू टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 405 रन लगा दिए। यानी भारत की गेंदबाजी बेहद खराब रही, जिस तरह से मेजबान ने दूसरे दिन प्रदर्शन किया। उसे देखकर लग रहा है कि मेहमान टीम यह मैच भी हार सकती है। ऐसे में आपको रोहित शर्मा एंड कंपनी की तीन बड़ी गलतियों के बारे में बताते हैं, जिसकी वजह से दूसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया जीत की कगार पर आ खड़ी हुई है।
IND vs AUS तीसरे मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की तीन बड़ी गलतियां
1. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी गेंदबाज बेअसर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के तीसरे मैच में सभी गेंदबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी ने निराश किया। यही वजह रही कि ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई, जहां हेड ने 152 रन बनाए तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 101 रनों की बड़ी पारी खेली। बुमराह ने इन दोनों को पवेलियन का रास्ता जरूर दिखाया। लेकिन इन दोनों ने तब तक भारत को काफी नुकसान पहुंचा दिया था।
2. जडेजा-रेड्डी ने लुटाए खूब रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) गाबा टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी में सबसे ज्यादा निराश करने वाला प्रदर्शन रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी का रहा। नीतीश ने एक विकेट लेकर पांच की इकॉनमी से 65 रन दिए। वहीं रवींद्र जडेजा ने चार की इकॉनमी से 65 रन दिए। साथ ही उन्होंने एक भी विकेट भी नहीं लिया। यहां रेड्डी की खराब गेंदबाजी थोड़ी समझ में आती है क्योंकि वह नए हैं। लेकिन जडेजा के पास अनुभव है। इसके बावजूद उन्होंने खराब गेंदबाजी की, जो निराशाजनक है।
3. साझेदारी तोड़ने में नाकाम रही टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए तीसरे मैच में भारत की सबसे बड़ी गलती ये रही कि ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाज पुरानी गेंद से स्मिथ और हेड का विकेट नहीं ले पाए। दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 से ऊपर पहुंचा दिया। यही वजह है कि यह साझेदारी भारत की हार का बड़ा कारण बन सकती है।
ये भी पढ़िए: RCB के कप्तान-उपकप्तान की उलझन हुई पूरी तरह खत्म, आप भी जान ले नए कप्तान-उपकप्तान के नाम