जीत के साथ टीम इंडिया ने की वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरूआत, पहले ही मैच में पड़ोस के देश को थमाई शर्मनाक हार
Published - 01 Oct 2025, 09:55 AM | Updated - 01 Oct 2025, 10:10 AM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 की समाप्ति के बाद, 30 अक्टूबर से भारत में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को खेला गया।
विश्व कप के पहले मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था जो उनके पक्ष में नहीं गया। बारिश से प्रभावित मैच में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने 47 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 269/8 का स्कोर लगाया था। 270 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई बल्लेबाजी 45.4 ओवर में 211 रन पर ही ढेर हो गई।
Team India: दीप्ति-अमनजोत रहीं मैच की हीरो
आईसीसी विश्व कप 2025 का पहला मुकाबला खेल रहीं भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उप कप्तान स्मृति मंधाना 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई थीं। इसके बाद प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 96 गेंदों पर 67 रन बनाए। प्रतिका रावल 59 बॉल पर 37 रन बनाकर आउट हो गईं।
फिर यहां से हरलीन और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर तेजी से 39 रन बनाए। लेकिन, हरलीन का विकेट गिरते ही भारतीय पारी एक दम से लडखड़ा गई और देखते ही देखते भारत का स्कोर 120 पर तीन से 124 पर छह विकेट हो गया था।
यहां से लग रहा था कि श्रीलंकाई गेंदबाज जल्द ही भारत की पारी को समेट देंगे, लेकिन दीप्ति शर्मा और अमनजोत की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत 269 रन स्कोर तक पहुंच सका। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों पर 53 रन बनाए तो अमनजोत के बल्ले से भी 56 गेंदों पर 101 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 57 रन देखने को मिले। वहीं, स्नेह राणा ने भी 15 गेंदों पर 28 रन की धुआंधार पारी खेली।
211 पर सिमटी श्रीलंकाई पारी
बारिश से प्रभावित मुकाबले में 47 ओवर में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का हाल भी कुछ हद तक भारतीय पारी जैसा ही रहा। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 47 गेंदों पर 43 रन जरूर बनाए, लेकिन वह टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
टीम की स्टार बल्लेबाज मानीं जाने वालीं हर्षिता समरविक्रमा, नीलक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी और हसिनी परेरा पूरी तरह से फ्लॉप रही, जिसके चलते टीम 47 ओवर भी पूरे नहीं खेल सका और उससे पहले ही 45.4 ओवर में 211 रन बनाकर ढेर हो गया।
टीम इंडिया (Team India) की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके तो श्री चरणी और स्नेह राणा को दो-दो सफलता हाथ लगी। वहीं, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतीका रावल को एक-एक विकेट मिला, जिसकी बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने यह मैच 59 रन के बड़े अंतर से जीत लिया।
दीप्ति शर्मा को मिला ‘’प्लेयर ऑफ द मैच’’
28 वर्षींय धाकड़ ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को उनके ऑलराउंड खेल के लिए आईसीसी विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के सम्मान से नवाजा गया। एक समय मुश्किल परिस्थितियों में नजर आ रही टीम इंडिया (Team India) के लिए दीप्ति ने बल्ले से संकटमोचक का काम किया और 53 गेंदों पर 100 के स्ट्राइक रेट से 53 रन ठोक दिए।
इसके चलते भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 269 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। इसके बाद लक्ष्य का बचाव करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की और से दीप्ति गेंदबाजी में भी हीरो साबित हुईं।
उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में कुल 54 रन खर्च किए, लेकिन इस दौरान उन्होंने 3 बल्लेबाजों को भी चलता किया। गेंद और बल्ले से प्रभावशाली प्रदर्शन के चलते दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।
5 तारीख को पाकिस्तान से होगी जंग
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का सबसे सुपर हिट मुकाबला 5 अक्टूबर को श्रीलंका में खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी कोलंबो स्टेडियम को सौंपी गई है। भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीतने में सफल रहती है तो उनकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं प्रबल हो जाएंगी, लेकिन हरमनकौर एंड कंपनी ग्रीन आर्मी को हल्के में लेने की भूल बिल्कुल नहीं करेंगे।
बता दें कि, इससे पहले पुरुष एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान टीम का आमना-सामना हुआ था और टीम इंडिया (Team India) ने फाइनल समेत पाकिस्तान को 3 बार हराया था। अब महिला टीम से भी फैंस को उसी तरह से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो कुछ दिन पहले पुरुष टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था।
Asia Cup 2025 खत्म हुए नहीं हुए थे 24 घंटे, इन 2 खिलाड़ियों ने कर दिया संन्यास का ऐलान
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर