टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका में है. जहां दोनो टीमों (SA vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला केपटाउन में खेला गया. कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. जिसे भारतीय टीम ने अपनी धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी तरह से गलत साबित कर लिया. साउथ अफ्रीका पहली पारी में पहले ही सेशन में 55 रनों पर ढेर हो गई.
भारतीय टीम और समर्थकों की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. मानों ऐसा लग रहा था कि इंडिया पहली पारी में मेजबान टीम के सामने इतना रन बना देगी कि दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं आना पड़े. लेकिन ठीक इसका उलटा देखने को मेला. मेजबान टीम ने भी अपना लोहा मनवाते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहली दिन पहली पारी में 155 रनों पर बोरिया-बिस्तर समेट दिया. इसकी के साथ टीम इंडिया के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.
Team India के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. इस खेल में अंतिम गेंद फेंके बिना इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कौन सी टीम जीत सकती है. इसलिए क्रिकेट को जेंटलमैन का गेम कहा जाता है. किसने सोचा कि था साउथ अफ्रीका का 55 रनों पर ऑल आउट कर भारत खुद 153 रनों पर ढेर हो जाएगा. लेकिन केपटाउन में यह देखने को मिला. पहली पारी में भारत ने 11 गेंदों पर अपने 6 बड़े विकेट गंवा दिए.
इस दौरान 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकें. टीम इंडिया (Team India के अंतिम साl बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए. उनमें रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार शामिल हैं. बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 147 साल बाद ऐसा हुआ है जो अपने आप में भारतीय टीम के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड है.
भारत ने पहली पारी में 98 रनों की बढ़त बनाई
अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले पारी में टीम इंडिया (Team India) ने 98 रनों की बढ़त बनाई. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं. डीन एल्गर 12 रन और टोनी दी जोर्जी 1 ने रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि एडेन मार्कराम 36 और डेविड बेडिंघम 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान अभी भी 36 रन पीछे हैं.
An unwanted record on Team India's name😌👀
— CricTracker (@Cricketracker) January 3, 2024
📸: Disney + Hotstar pic.twitter.com/gEljtkwU0F
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की T20 टीम का ऐलान! 1 साल बाद रोहित-विराट की वापसी, ये 3 सीनियर हुए बाहर