SA vs IND: सस्ते में आउट हुए तो KL Rahul को फैंस ने बताया IPL का शेर, Virat Kohli से फैंस कर रहे 71वें शतक की उम्मीद

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL Rahul-mayank Agrawal

South Africa vs Team India के बीच जारी टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत भारतीय कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई है। मगर टीम इंडिया की सलामी जोड़ी भारत को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही। पहले दिन लंच से पहले भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा डटे हुए हैं।

लंच से पहले भारत का स्कोर 75-2

Team India

टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने न्यूलैंड्स के मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, ओपनिंग करने उतरी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी Team India को मजबूत शुरुआत देने में असफल रही। पहले ओलिवियर ने केएल राहुल को 12 (35) के स्कोर पर वेरेने के हाथों कैच आउट कराया। फिर अगले ही ओवर में मयंक अग्रवाल 15 (36) कगीसो रबाडा का शिकार हो गए। इस तरह 33 के मामूली स्कोर पर Team India को बैक टू बैक दो झटके लगे।

हालांकि क्रीज पर विराट कोहली 15 (50) और चेतेश्वर पुजारा 26 (49) रन पर नाबाद हैं। लंच से पहले तक भारत ने 75 रन बनाए और 2 विकेट खोए हैं। अब Team India के मध्य क्रम पर बड़े स्कोर की जिम्मेदारी रहेगी। हालांकि सोशल मीडिया पर केएल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विराट से फैंस 71वें शतक की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे मयंक और केएल

kl rahul MAYANK AGARWAL South Africa vs Team India