अजीत अगरकर की इस गलती से कटी टीम इंडिया की नाक, इस खिलाड़ी को बाहर कर अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल जैसे उभरते हुए खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा हैं। इसके बावजूद रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारतीय फैंस का गुस्सा सिलेक्टर्स पर फूट रहा है। उनका कहना है कि अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति ने उस मजबूत खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है जो हैदराबाद में इंग्लैंड की टीम की क्लास लगा सकता था।

Ajit Agarkar की गलती की वजह से भारत ने गंवाया मुकाबला!

Ajit Agarkar

भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया है। टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की रीढ़ माने जाने वाले इस खिलाड़ी को बाहर कर चयनकर्ताओं ने गलत फैसला लिया। चेतेश्वर पुजारा के पास भारत के लिए खेलने का दस साल से ज्यादा का अनुभव है।

इसके बावजूद उन्हें टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी गया, जिसका खामियाजा भारत को मुकाबला हारकर कर चुकाना पड़ा। दरअसल, पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए शुभमन गिल आए, जो फ्लॉप रहें। हालांकि, अगर चेतेश्वर पुजारा का विकल्प मौजूद होता तो टीम के मध्यक्रम को तोड़ना काफी मुश्किल होता और इसकी वजह से कहानी अलग हो सकती थी।

स्पिनर्स के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन

publive-image

चेतेश्वर पुजारा इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 खेल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने झारखंड के खिलाफ एलित ग्रुप ए का मैच खेला था, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरें। इस दौरान उन्होंने 243 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि चेतेश्वर पुजारा की इंग्लैंड के खिलाफ वापसी हो सकती है।

लेकिन चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) मौका ही नहीं दिया। इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ उनका भारतीय खेमे में होना एक बड़ा फायदा हो सकता था। उन्हें घरेलू परिस्थितियों में स्पिनर्स को खेलने में महारथ हासिल है। लिहाजा, जो रूट, टॉम हार्टली, जैक लीच जैसे गेंदबाजों की रिमांड लेते हुए वह टीम इंडिया के लिए रन बना सकते थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

शुभमन गिल को चुनकर Ajit Agarkar ने की गलती!

publive-image

गौरतलब है कि साल 2023 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इसलिए सिलेक्टर्स ने नज़रअंदाज़ किया और शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। लेकिन इस क्रम में वह अब तक अपनी काबिलियत साबित नहीं कर सकें हैं।

इसके अलावा शुभमन गिल की हालिया फ़ॉर्म में भी कुछ खास नहीं चल रही है। वह अपने बैक टू बैक फ्लॉप शो से दर्शकों और टीम प्रबंधन को निराश कर रहे हैं। शुभमन ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नौ पारियां खेली है, जिसमें वह 6, 10, 29*, 2, 26, 36, 10, 23 और 0 रन ही बना सके हैं। अपनी इस प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल सवालों के घेरे में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team cheteshwar puajra Ajit Agarkar Ind vs Eng