भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए पहले ICC T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम (Team India) को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. जिस तरह से भारतीय फैंस को टीम इंडिया से शुरूआत की उम्मीद थी उस तरह का आगाज भारत को नहीं मिल सका. इसकी निराशा सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर ही नहीं बल्कि क्रिकेट दिग्गजों के चेहरे पर भी साफ दिखाई दिया.
इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने इस मैच को 17.5 ओवर में ही 10 विकेट से जीत लिया. रविवार को भारतीय टीम को मिली हार के पीछे कई बड़े कारण रहे. आज की हम अपनी इस रिपोर्ट में ऐसे ही 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है.
टॉस का हारना
सबसे पहले हम बात करने जा रहे हैं पहले हार के कारण की. रविवार को मैच शुरू होने से पहले टॉस (Toss) प्रक्रिया के लिए बाबर आजम और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुबई के मैदान पर उतरे थे. लेकिन, इस दौरान बाबर को टॉस में जीत मिली और उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पाकिस्तान के कप्तान का यह फैसला भारतीय टीम (Team India) पर भारी पड़ गया. इस मैच में भारत के हार की सबसे बड़ी वजह विराट कोहली के टॉस हारने की वजह रही.
केएल राहुल और रोहित शर्मा का जल्दी आउट होना
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही थी. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह से बल्ले से फ्लॉप रहे. शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी शानदार स्पेल से भारत को शुरूआत के 2 ओवर में ही चारो खाने चित कर दिया था. रोहित शर्मा इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गोल्डन डक आउट हुए.
बिना खाते खोले ही हिटमैन शाहीन शाह अफरीदी की पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. वहीं प्रैक्टिस मैच में अपनी बेहतरीन हिटिंग से फैंस और मैनेजमेंट को प्रभावित करने वाले केएल राहुल भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके. शाहीन की ही स्पेल में 3 रन बनाकर राहुल बोल्ड हो गए. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों का ना चलना भारतीय टीम (Team India) के हार का दूसरा सबसे बड़ा कारण रहा.
गलत टीम सेलेक्शन
पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार की एक वजह प्लेइंग इलेवन का खराब चुनाव भी रहा. शार्दुल ठाकुर को पाकिस्तान के खिलाफ मैनेजमेंट ने नहीं उतारा था. जिसका खामियाजा पूरी विराट टीम को भुगतना पड़ा. एक भी गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ अपना जलवा नहीं दिखा सका. मिस्ट्री स्पिनर से लेकर अनुभवी गेंदबाज भी पूरी तरह से विफल रहे.
मोहम्मद शमी से लेकर जसप्रीत बुमराह भी अपनी यॉर्कर का सही इस्तेमाल नहीं कर सके. वहीं हार्दिक पंड्या को इस मैच में भी गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया. रविंद्र जडेजा भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके. जबकि शार्दुल ठाकुर ऐसी परिस्थिति में विकेट लेने के लिए ही जाने जाते हैं. आईपीएल के फाइनल मैच में उन्होंने इसी पिच पर अपनी धारदार गेंदबाजी से केकेआर की कमर तोड़ दी थी. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की टीम सेलेक्शन भी भारतीय टीम (Team India) के हार की एक बड़ी वजह रही.
मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी का मिजाज पूरी तरह से फीका दिखाई दिया. इस पिच पर गेंद को स्विंग कराने में वो नाकामयाब रहे. जिसका भरपूर फायदा पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने उठाया. उन्होंने 3 ओवर में 8.30 की इकोनॉमी रेट से 25 रन दिए. विश्व स्तरीय गेंदबाजों में गिने जाने वाले भुवी का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता की वजह बन गया है.
वहीं मोहम्मद शमी भी अपनी स्पेल में कुछ खास कमाल नहीं दिखाई सके. उन्होंने डेथ ओवर में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन लुटाए. 3.5 ओवर में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11.20 की बेहद खराब इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 43 रन लुटा दिए थे. जिससे पाकिस्तान को जीतने में और आसानी हुई. इन दोनों विश्वस्तरीय गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भी भारतीय टीम (Team India) के हार का सबसे बड़ा कारण रहा.
हार्दिक पंड्या का फ्लॉप प्रदर्शन
हार्दिक पंड्या (hardik Pandya) एक फिर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए बल्ले से योगदान देने में असफल रहे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें आखिरी 2 ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. जिसे वो सही से भुना नहीं सके. उन्होंने कुछ बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश जरूर की लेकिन, ऐसा करने में सफल नहीं हो सके. हार्दिक ने 8 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए थे.
आखिर में जब भारत को बड़े स्कोर की जरूरत थी तो वो बिना फिनिशिंग किए ही अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद अपने कंधे को भी चोटिल कर बैठे जिसकी वजह से हार्दिक गेंदबाजी भी नहीं कर सके. पहले बल्ले से पंड्या फ्लॉप रहे और फिर गेंदबाजी में भी अपनी भूमिका नहीं निभा सके. जिसकी वजह से कहीं ना कहीं भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा.