SA vs IND: विराट कोहली के एटिट्यूट पर भड़के फैंस उनकी हरकतों को बता रहे हार का मुख्य कारण, सुना रहे खूब खरी-खोटी

Published - 14 Jan 2022, 12:17 PM

VIDEO: बीच मैदान झुलझुला गए Stuart Broad, विराट कोहली की तरह ब्रॉडकास्टर्स पर निकालने लगे गुस्सा

South Africa vs Team India के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच मेजबान टीम ने जीतकर अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ भारत का साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना फिर सपना ही रह गया। आखिरी मैच में मेजबान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज को 2-1 से जीत लिया। भारत की इस हार पर सोशल मीडिया पर मानो कोहराम मच गया है।

केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से हार, Team India ने गंवाई सीरीज

team india

Team India के पास केपटाउन में इतिहास रचने का मौका था, लेकिन ये मौका सेशन दर सेशन भारत के हाथ से निकल गया। सीरीज निर्णायक टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। आखिर में भारत ने मेजबान टीम के सामने 212 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ये सीरीज भी साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीत ली और भारत का सपना, सपना ही रह गया।

इस हार के लिए भारतीय फैंस विराट कोहली को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दरअसल, DRS विवाद के बाद विराट ने स्टंप माइक पर जो भी कुछ कहा था, उसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। फैंस उनके एटिट्यूट को और अजिंक्य रहाणे- चेतेश्वर पुजारा को मौका दिए जाने को सीरीज गंवाने का कारण बता रहे हैं।

Virat Kohli पर भड़के फैंस

Tagged:

Virat Kohli ajinkya rahane cheteshwar pujara South Africa vs Team India