Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 133 रन लगाए. जिसको साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. वहीं इस हार के साथ भारत ग्रुप 2 में दूसरे पायदान पर आ गई है. तो आइये ऐसे में नज़र डालते हैं भारत (Team India) की हार के 5 बड़े कारणों पर, जिनकी वजह से टीम को असफलता हाथ लगी.
1) केएल राहुल की खराब फॉर्म
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के उपकप्तान केएल राहुल की फॉर्म टीम के लिए सिर दर्द बनी हुई है. राहुल एक के बाद एक लगातार फ्लॉप पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और निराशाजनक पारी खेली है.
राहुल तीनों मुकाबलों में डबल डिजिट स्कोर नहीं बना पाए. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ भी सिर्फ 9 रन ही बनाए. केएल राहुल की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि वह जल्द ही टीम से ड्रॉप हो सकते हैं. शायद विश्वकप के अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें मौका ना मिले. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की खराब फॉर्म टीम इंडिया की हार के बड़े कारणों में से एक है. अगर वह फॉर्म में होते तो टीम को अच्छा स्टार्ट दिलवा सकते थे.
2) विराट कोहली ने छोड़ा अहम मौके पर कैच
मिडिल ओवर में ईडन मारक्रम और डेविड मिलर के बीच साझेदारी तोड़ने का एक अच्छा मौका मिला था. अनुभवी ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ईडन मारक्रम को लगभग अपने जाल में फसा लिया था. उन्होंने मारक्रम को स्टेप आउट कर बड़ा शॉट खेलने पर मजबूर किया.
लेकिन मारक्रम को उस शॉट में उतनी दूरी नहीं मिली और वह डीप मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बिछ हवा में शॉट मार बैठे. ऐसे में बाउंड्री पर तैनात विराट कोहली के पास एक आसान सा कैच आया. लेकिन कोहली (Virat Kohli) उस कैच को लपक नहीं पाए. जोकि टीम इंडिया (Team India) को काफी भारी पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की फील्डिंग काफी ज़्यादा साधारण भी रही है.
3) पहले बल्ले फिर फील्डिंग में फ्लॉप हुए रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा पहले तो बल्लेबाज़ी में भी पूरी तरह से फ्लॉप रहे. फिर उसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी 2 महत्वपूर्ण रन आउट छोड़े. रोहित शर्मा 15 रन बनाकर लुंगी एनगीडी की बाउंसर गेंद पर कैच आउट हो गए. वहीं उसके बाद उन्हें 2 रन आउट करने का अच्छा मौका मिला था. अगर रोहित उन मौकों को विकेट में तब्दील कर देते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता. लेकिन सिर्फ रोहित की ही नहीं बल्कि पूरी टीम इंडिया की फील्डिंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी ज़्यादा साधारण रही.
4) दिनेश कार्तिक ने भी बल्लेबाज़ी में किया निराश
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक लगातार फ्लॉप पारियां खेल रहे हैं. जिस अंदाज़ में वह आईपीएल 2022 में खेल रहे थे, इस समय कार्तिक बिल्कुल उसके विपरीत खेल रहे हैं. उन्होंने विश्वकप में पहले पाकिस्तान के खिलाफ अहम मौके पर अपनी विकेट गवाई थी.
वहीं जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम को उनकी सख्त ज़रूरत थी तो डीके महज़ 6 रन के स्कोर पर आउट हो गए. अगर कार्तिक सूर्यकुमार यादव का साथ देते तो भारत बोर्ड पर 150 रन भी लगा सकता था. ऐसे में T20 विश्वकप में मिली पहली हार में कहीं ना कहीं दिनेश कार्तिक का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है.
5) अश्विन को 18वां ओवर देना पड़ा भारी
कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका की पारी का 18वां ओवर रविचंद्रन अश्विन को थमाया. जोकि काफी ज़्यादा गलत साबित हुआ. भले ही अश्विन ने उस ओवर में एक विकेट ज़रूर अपने नाम किया. लेकिन उन्होंने 13 रन भी खर्च किए. जोकि भरता को काफी ज़्यादा महंगा पड़ा. क्योंकि टीम इंडिया (Team India) को 3 ओवर में 25 रन डिफेंड करने थे. लेकिन अश्विन ने एक ही ओवर में 13 रन दे दिए और मैच लगभग वहीं समाप्त हो गया.